एक्सप्लोरर
Health Tips: अधिक मात्रा में न करें इन फूड्स का सेवन, बढ़ सकता है हार्ट अटैक का खतरा
आजकल दिल की बीमारी का दौर चल रहा है. जिससे हार्ट अटैक होने की संभावनाएं बनी रहती हैं. ऐसे में दिल को स्वस्थ रखने के लिए कुछ ऐसे फूड्स का सेवन हार्ट अटेक की इन संभावनाओं को और बढ़ा सकता है. तो आइए जानते है हेल्दी हार्ट से बचने के लिए कौन से फूड्स नहीं खाने चाहिए.

प्रतीकात्मक तस्वीर
सेहतमंद रहने के लिए दिल को स्वस्थ बनाए रखना बेहद जरुरी है. एक स्वस्थ्य दिल के लिए खानपान का पौष्टिक होना बहुत ही आवश्यक है. आमतौर पर जब आप बहुत अधिक चिंता में होते हैं तो आपके दिल की धड़कन तेजी से बढ़ जाती है. कई बार गलत चीजों के सेवन से भी आपके दिल की धड़कन तेज हो सकती है. ऐसे में जिन आहारों के सेवन से आपके दिल की धड़कन अचानक बढ़ जाए. उनका सेवन आपको बड़ी ही सावधानी से और सीमित मात्रा में ही करना चाहिए. तो आइए जानते हैं ऐसे कुछ आहारों के बारे में. न करें कॉफी और चाय का अधिक सेवन चाय और कॉफी दोनों में कैफीन भरपूर मात्रा होती है. कैफीन का अधिक सेवन आपके दिल की धड़कन को बढ़ा सकता है. अगर आप चाय और कॉफी का रोजाना सेवन करते हैं, लेकिन सीमित मात्रा में. तो इससे आपकी सेहत पर इसका नेगेटिव प्रभाव कम पड़ता है. लेकिन दिन में 3 कप से ज्यादा चाय-कॉफी पीने वालों को कई बीमारियों का खतरा बना रहता है. हानिकारक है कोल्ड ड्रिंक और चॉकलेट्स कोल्ड ड्रिंक और चॉकलेट्स दोनों में ही कैफीन अधिक मात्रा में होता है और इसके ज्यादा सेवन से आपके दिल की धड़कन अचानक बढ़ सकती है. इसके अलावा कोल्ड ड्रिंक में शुगर की मात्रा बहुत ज्यादा होती है, जिसके कारण इसे पीते ही आपके शरीर में शुगर लेवल बढ़ जाता है. जो कि दिल के लिए अधिक नुकसानदायक है. एल्कोहल है हानिकारक शराब पीते ही आपके दिल की धड़कन अचानक से बढ़ सकती है. जो लोग लगातार शराब पीते हैं. उनका दिल शराब न पीने वालों की तुलना में कमजोर होता है. इसलिए बहुत अधिक मात्रा में एल्कोहल का सेवन करने से कार्डियक अरेस्ट और हार्ट अटैक जैसी जानलेवा स्थिति पैदा हो सकती हैं. इसलिए शराब के सेवन से बचें. मक्खन और चीज का सेवन तैलीय पदार्थ खाने से कोलेस्ट्रॉल के स्तर में वृद्धि होती है जो दिल के स्वास्थ्य के लिए खतरा होता है. चीज़ में फैट की अधिक मात्रा होती है, जो कि हृदय के लिये खतरनाक होता है. ना खाएं डीप फ्राइड फूड ये काफी अनहेल्दी होते हैं. फ्राई किये फूड में ढेर सारा कोलेस्ट्रॉल पाया जाता है जो कि हृदय की बीमारी पैदा करता है और कोलेस्ट्रॉल, कैंसर तथा मोटापा बढाता है
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL






















