कहीं आपकी नेल पॉलिश भी तो नहीं है नॉन वेज? क्योंकि इसे बनाने में इस्तेमाल हो रहा अंडा
आजकल हर चीज में नॉन वेज यानि जानवरों का इस्तेमाल किया जा रहा है. आज हम बात करेंगे कि नेल पॉलिश में अंडे का इस्तेमाल हो रहा है या नहीं?

खाने से लेकर पहने-कॉस्मेटिक की चीजें, मेकअप,एक्सेसरीज़ हर चीज में नॉन वेज यानी जानवरों का इस्तेमाल किया जा रहा है. सबसे हैरानी की बात यह है कि नेल पॉलिश भी अंडे का इस्तेमाल किया जा रहा है. आज हम इस आर्टिकल में विस्तार से बात करेंगे कि कहीं आप जिस नेल पॉलिश का इस्तेमाल करते हैं उसमें कहीं भरपूर मात्रा में अंडा तो नहीं है.
नेल पॉलिश में इन सब चीजों को मिलाया जाता है?
जो जेनरल नेल पॉलिश होते हैं उसमें जानवरों के कुछ खास चीजों को मिलाया जाता है. साथ ही साथ इसमें कारमाइन का इस्तेमाल किया जाता है. उबले और कुचले हुए भृंगों के अलावा इसमें ग्वानिन और मछली के स्केल्स को भी मिलाया जाता है ताकि नेल पॉलिश में साइन आए. इन सबसे अलावा कुछ-कुछ नेल पॉलिश में कस्तूरी का तेल भी मिलाया जाता है. जोकि हिरण से निकाला जाता है. हालांकि कुछ नेल पॉलिश ब्रांड दावा करते हैं कि हमारा प्रोडक्ट् विगन है इसमें किसी भी तरह से जानवरों का इस्तेमाल नहीं किया गया है.
शाकाहारी नेल पॉलिश कैसे बनता है?
शाकाहारी नेल पॉलिश में जानवरों से प्राप्त कोई भी उत्पाद शामिल नहीं होता है.इसमें प्लांट बेस्ड चीजों का इस्तेमाल किया जाता है. जैसे हॉर्सटेल अर्क और लहसुन अर्क का उपयोग करती है जो आपके नाखूनों को रंगते समय मजबूत करती है.
चीन के 3 हजार ईसा पूर्व के आसपास मधुमक्खियों के मोम, अंडे की सफेदी, जिलेटिन और फूलों की पंखुरियों से निकाले गए रंगों के इस्तेमाल से नेल पॉलिश बनाया जाता था. नेल पॉलिश में साइन लाने के लिए अंडे की सफेदी का इस्तेमाल आजकल भी किया जाता है. लेकिन कई नेल पॉलिश कंपनी है जो इस बात से इंकार करती है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















