स्कूल में सीखा स्ट्रोक के बारे में और मां की बचा ली जिंदगी!

नई दिल्लीः कहते हैं कि जिस के सिर पर खुदा का हाथ होता है उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. ऐसा ही एक मामला सामने आया है.
यूएस की एक 14 साल की बच्ची केटी मर्फी ने अपनी मां को स्ट्रोक पड़ने से बचा लिया. दरअसल, टीनेज केटी के स्कूल में साइंस चैप्टर में स्ट्रोक के बारे में पढ़ाया गया था. उसने दो दिन बाद अपनी मां में स्ट्रोक के सिम्टम्स देखें कि उसकी मां ठीक से बात नहीं कर पा रही.
मां में स्ट्रोक पड़ने के सिम्टम्स देख कर बच्ची ने एंबुलेंस को कॉल किया. बच्ची ने स्कूल में पढ़ा था कि कैसे सिम्टम्स को पहचान कर हेल्प करें.
केटी ने यूएस के लोकल न्यूज चैनल को बताया कि उनकी मां ठीक से बोल नहीं पा रही थी. उनकी आवाज साफ समझ में नहीं आ रही थी. उसने सोचा शायद मां को स्ट्रोक पड़ा है.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Source: IOCL























