कोविड के बाद हफ्तों तक मरीज को करना पड़ता है कमजोरी, खांसी और बाल झड़ने की समस्या का सामना- सर्वे
हाल ही में किए गए एक सर्वे के दैरान ये पता चला है कि, कोविड से ठीक होने वाले मरीजों को कई हफ्तों तक कमजोरी, थकान, गंध की कमी, खांसी और सांस लेने में तकलीफ की परेशानी से जूझ रहे हैं.

करीब डेढ़ साल से पूरी दुनिया में कोरोना महामारी ने तबाही मचा दी है. लाखों लोग इसकी वजह से जान गंवा चुके हैं और हजारों लोग इस वक्त अस्पतालों में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं. एक सर्वे में ये सामने आया है कि जो लोग इस बीमारी से ठीक हो गए है उन्हें भी पूरी तरह से स्वस्थ होने में महीनों का वक्त लग रहा है.
दहिसर जंबो सेंटर ने किया सर्वे
वहीं अब दहिसर जंबो सेंटर ने ये पता लगाने की कोशिश की है कि इस बीमारी के कम गंभीर लक्षणों वाले लोग कैसे परेशानियों का सामना कर रहे हैं. बता दें कि दहिसर जंबो सेंटर एक समर्पित कोविड स्वास्थ्य केंद्र है जिसने मई के मध्य में नवीनीकरण के लिए बंद होने से पहले कोरोनवायरस की दो लहर में लगभग 10,000 मामलों का इलाज किया है.
3% मरीजों की गुणवत्ता हुई प्रभावित
ये सेंटर सर्वे के लिए उन 396 रोगियों तक पहुंचा, जिन्हें इस साल अप्रैल और मई में भर्ती कराया गया था ताकि उनके जीवन की कोविड के बाद की गुणवत्ता के बारे में जान सकें. इसमें से 15% उत्तरदाताओं में कमजोरी सबसे आम शिकायत के रूप में उभरी है. लंबे समय तक खांसी और सांस फूलने की शिकायत 2.3% और 1.3% रोगियों द्वारा की गई है. वहीं कुछ रोगियों ने असामान्य रूप से बालों के झड़ने की शिकायत की है. केवल 3% रोगियों ने कहा कि संक्रमित होने के बाद से उनके जीवन की गुणवत्ता प्रभावित हुई है. और 87% ने कहा कि वो स्वस्थ हैं और उन्होंने अपना नियमित जीवन फिर से शुरू कर दिया है.
डॉ दीपा श्रियान ने दी जानकारी
इस मामले में बात करते हुए सुविधा के डीन डॉ दीपा श्रियान ने बताया कि एक महीने की छुट्टी के बाद मरीजों को फॉलो-अप कॉल किया गया था. और इसने हमें हमारे द्वारा प्रदान की जाने वाली देखभाल की गुणवत्ता के बारे में अच्छी जानकारी दी. ये हमें भविष्य में अपने मरीजों को ये तैयार करने में भी मदद करेगा कि छुट्टी मिलने के बाद उन्हें क्या करना चाहिए. इसके साथ ही अतिरिक्त नगर आयुक्त सुरेश काकानी ने कहा कि जिन अस्पतालों ने कोविड रोगियों का इलाज किया है, उन्हें अपने रोगियों पर अनुवर्ती कार्रवाई करने के लिए कहा गया है.
ये भी पढ़ें-
Iron Deficiency: आपके स्वभाव में आ गया है चिड़चिड़ापन, हो सकती है आयरन की कमी, जानिए लक्षण और बचाव
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















