Coming Soon: कोरोना की तरह ही नई महामारी दे सकती है दस्तक, चीन में मिला इतना खतरनाक वायरस
HKU5-CoV-2 वायरस भी चमगादड़ों से ही मिला है,लेकिन वैज्ञानिकों का मानना है कि यह इंसानों में किसी दूसरे जानवरों के जरिए भी आ सकता है.ये मर्स वायरस की ही फैमिली से जुड़ा हुआ है.

New Pandemic Coming Soon : कोरोना का कहर अभी हम सही तरह भूल भी नहीं पाए हैं कि अब एक नई महामारी आने को तैयार है. चीन में एक नए वायरस HKU5-CoV-2 की हुई है, जो Covid-19 जितना ही खतरनाक हो सकता है. यह वायरस भी चमगादड़ों में पाया गया है और इंसानों को संक्रमित कर सकता हैं. इस खबर के बाद दुनियाभर के वैज्ञानिक अलर्ट मोड पर आ गए हैं. कुछ लोग इसका नाम चमगादड़ कोरोना वायरस (Bat Corona Virus) बता रहे हैं. आइए जानते हैं यह वायरस क्या है और कितना खतरनाक है...
यह भी पढ़ें : हेल्थ छोटे बच्चों पर मंडरा रहा है बड़ा खतरा, इस तरह की डिलीवरी में माइक्रो प्लास्टिक का लिंक
चीन का नया वायरस क्या है
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, HKU5-CoV-2 वायरस उसी मानव रिसेप्टर (ACE2) इस्तेमाल करता है, जिसे कोविड-19 के लिए जिम्मेदार SARS-CoV-2 करता था. यह खोज वायरोलॉजिस्ट शी झेंगली ने किया है, जो 'Bat Woman' नाम से जानी जाती हैं. इस नई खोज से पहले चीन में ह्यूमन मेटापन्यूमोवायरस (HMPV) के मामले खूब बढ़े हैं. जिसके बाद से ही कोविड जैसी महामारी का डर सताने लगा था.
कितना खतरनाक है वायरस
HKU5-CoV-2 वायरस भी चमगादड़ों से ही मिला है, लेकिन वैज्ञानिकों का मानना है कि यह इंसानों में किसी दूसरे जानवरों के जरिए भी आ सकता है. यह मर्स (MERS) वायरस की ही फैमिली से जुड़ा हुआ है, जो पहले भी खतरनाक हो चुका है. वैज्ञानिकों ने इस वायरस के इंसानों की कोशिकाओं से जुड़ने की क्षमता को लेकर चिंता जताई है. लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि यह इंसानों में कितनी तेजी से फैल सकता है.
वायरस को लेकर कितना अलर्ट रहने की जरूरत
इस वायरस पर अध्ययन करने वाले वैज्ञानिकों ग्वांगझू लैबोरेटरी ग्वांगझू एकेडमी ऑफ साइंसेज, वुहान यूनिवर्सिटी और वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के वैज्ञानिकों की रिपोर्ट 'सेल' नाम के रिसर्च मैग्जीन में पब्लिश हुई है. वैज्ञानिकों ने अलर्ट किया है कि HKU5-CoV-2 इंसानों को संक्रमित कर सकता है. अभी इस पर (New Pandemic) ज्यादा शोध करने की जरूरत है. इस नए वायरस के फैलने की आशंकाओं को रोकने के लिए सतर्कता बढ़ाने की जरूरत है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें: 'मुझे जीना ही नहीं है अब...' दीपिका पादुकोण ने छात्रों को सुनाई अपने डिप्रेशन की कहानी
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















