क्या है गोटू कोला हर्ब जो महंगे से महंगे स्किन प्रोडक्ट को दे रहा है टक्कर..जानिए इसके फायदे
प्राकृतिक तरीके से अगर आप अपने स्किन का ख्याल रखना चाहती हैं तो गोटू कला को अपने स्किनकेयर रूटीन में शामिल कर लीजिए..हम आपको गोटू कोला से स्किन को होने वाले कुछ फायदे के बारे में बता रहे हैं.

Gotu Kola Benefits: अगर आप अपने स्किन का ख्याल प्राकृतिक तरीके से रखना चाहती हैं तो आप गोटूकोला को अपने स्किनकेयर रूटीन में शामिल कर सकती हैं. ये एक प्राकृतिक जड़ी बूटी है. इस पौधे का नाम सैंटेला अस्तितिका है, जिसे ब्राह्मी बूटी या मंडूकापरनी भी कहा जाता है. इस पौधे को लेकर दावा किया जाता है कि इससे सेहत को कई लाभ मिलते हैं. खैर आज हम इस पौधे से त्वचा को मिलने वाले फायदे के बारे में बात करेंगे. इस जड़ी बूटी में प्राकृतिक गुण होते हैं जो त्वचा को पुनर्जीवित और हाइड्रेट करते हैं.गोटू कोला से स्किन को होने वाले कुछ फायदे के बारे में बता रहे हैं,जानिए ...
गोटू कोला के ब्यूटी बेनिफिट्स
1.गोटू कोला में प्राकृतिक anti-inflammatory गुण होते हैं. ये त्वचा को मुक्त कणों से होने वाले नुकसान से बचाता है.ये त्वचा की प्राकृतिक नमी को बनाए रखने में मदद करता है. त्वचा में आने वाली सूजन लालिमा,रैशेज को दूर करने में मदद करता है.
2.जवान त्वचा के लिए त्वचा में कॉलेजन की मात्रा का होना बहुत जरूरी है. इससे स्किन की टाइटनेस बनी रहती है. गोटूकोला कॉलेजन के स्तर को बढ़ाने में मदद करता है. कॉलेजन का स्तर बढ़ने से झुर्रियां और उम्र बढ़ने के अन्य लक्षणों को रोकने में मदद मिलती है. ये त्वचा को रूखा होने से भी बचाती है.
3.गोटू कोला घाव को भरने में भी मदद करता है. इसके एंटीसेप्टिक गुण त्वचा में एक रक्षक की तरह काम करते हैं.यह आपकी त्वचा को किसी भी तरह के संक्रमण से बचाते हैं. ये घाव में ब्लड सरकुलेशन को बढ़ाता है जिससे उपचार प्रक्रिया तेज होती है.
4.गोटू कोला एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर है जिसके कारण ये ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करता है और समय से पहले स्क्रीन के बूढ़े नजर आने की समस्या को दूर करता है.
5.गोटू कोला को इसके डिटॉक्सिफाई गुणों के लिए भी जाना जाता है. स्किन केयर रूटीन में इसे शामिल कर सकती हैं. इससे आपकी स्किन साफ होगी और त्वचा से नुकसानदायक टॉक्सिंस भी बाहर निकलेंगे. अपने एस्ट्रेंजमेंट नेचर के कारण ये चेहरे से अतिरिक्त तेल को बाहर निकालता है और पोर्स को क्लीन करता है.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Source: IOCL





















