एक्सप्लोरर
Power Nap Benefits: दिन में छोटी सी झपकी लेने के हैं ढेर सारे फायदे, जानें पॉवर नैप का क्या है बेस्ट टाइम
Power Nap Banefits: अगर आप दिन में ढेर सारा काम करके थक जाते हैं तो 10 से 20 मिनट की छोटी सी झपकी आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकती है. जानिए यहां ककसे कैसे

दिन में झपकी लेने के फायदे
Source : Freepik
Power Nap: यूं तो सोने (sleep )के लिए रात बनी है लेकिन दिन में भी कई बार झपकी (nap)आ जाती है. अगर आप दिन में कभी कभार झपकी लेते हैं और या इसे गलत मान रहे हैं तो आपको बता दें कि ये छोटी सी पॉवर नैप (power nap) बड़े कमाल की चीज है. एक व्यस्त और थका देने वाले दिन में छोटी सी झपकी आपकी प्रोडक्टिविटी को काफी बढ़ा सकती है और इसके कई दूसरे भी फायदे हैं. अगर आप घर से काम कर रहे हैं या फिर ऑफिस में हैं, तब भी आप कुछ मिनट की पॉवर नैप लेने की कला सीख सकते हैं. जानिए दिन में कामकाज के दौरान छोटी सी झपकी के फायदे (power nap benefits).
पॉवर नैप के फायदे
ड्यूक यूनिवर्सिटी के स्लीप साइकोलॉजिस्ट और शोधकर्ता जेड वू का कहना है कि दिन में कुछ मिनट की झपकी किसी भी इंसान के लिए दवा की तरह कारगर साबित हो सकती है. वो कहते हैं कि दिन भर काम करने के दौरान जब आप झपकी लेते हैं तो इससे आपकी सोचने समझने की क्षमता में इजाफा होता है. आप फ्रेश महसूस करते हैं और तेजी से रिएक्ट करने के लिए काबिल बनते हैं. दिन में छोटी सी झपकी ना केवल आपका मूड फ्रेश करती है बल्कि आपकी मेमोरी भी तेज करती है. इससे आपके शरीर को फिर तेजी से काम करने की ताकत मिलती है और आपका दिमाग पहले की अपेक्षा तेज और उत्साह से काम करने लगता है.
झपकी लेते समय ध्यान रखें ये बातें
हालांकि दिन में झपकी लेना हर किसी के बस की बात नहीं है. ये एक कला है जो सबको आनी चाहिए. इसके लिए आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए. जैसे झपकी लेने का सही समय क्या होना चाहिए. झपकी लेने का सही समय दोपहर का वक्त है. आप भोजन से पहले या भोजन के बाद 15 से 20 मिनट की झपकी ले सकते हैं. इससे ज्यादा समय तक झपकी लेने पर आपकी रात की नींद पर असर पड़ सकता है. जरूरी नहीं कि हर बार आपको झपकी में नींद आ ही जाए. लेकिन कोशिश करनी चाहिए कि आंखें बंद रहें और दिमाग कुछ सोच विचार ना करें. एक शांत जगह खोजकर मोबाइल बंद करके और आई मास्क लगाकर आप झपकी ले सकते हैं. कोशिश करें कि झपकी लेने से पहले आप कैफीन ना पिएं. इससे आपको झपकी नहीं आएगी. इसके अलावा झपकी के दौरान आपकी नींद गहरी ना हो जाए इसके लिए आप अलार्म सैट कर सकते हैं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL





















