एक्सप्लोरर
रहना है फिट एंड फाइन तो अपनाएं ये 5 हेल्दी टिप्स, जिनकी डॉक्टर भी देते हैं सलाह
अगर आप फिजिकली और मेंटली हेल्दी हैं तो आपकी लाइफ काफी अच्छी होगी. लेकिन अगर यही दोनों डिस्टर्ब हों तो ये आपको पूरी तरह अनफिट कर देती हैं और इसका असर आपकी सेहत और हर दिन के काम पर पड़ने लगता है.

मेंटली हेल्दी रहने के टिप्स
Source : Freepik
Mental Health Tips : हेल्दी रहना चाहते हैं तो मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रहना सबसे अहम होता है. अगर आप फिजिकल कम एक्टिव हैं तो इससे बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है. वहीं, मेंटली अनहेल्दी होने से टेंशन, स्ट्रेस और डिप्रेशन होता है. खुद को मेंटली और फिजिकली फिट रखने के लिए बेहतर डाइट, एक्सरसाइज और एंटरटेनमेंट के साथ कई तरह की एक्टिविटीज करना अच्छा माना जाता है. यहां आपके लिए कुछ खास टिप्स, जिसकी मदद से आप मेंटली और फिजिकली हेल्दी लाइफ (Tips To Stay Fit) जी सकते हैं और हमेशा खुश रह सकते हैं...
बैलेंस डाइट
अगर आप चुस्त और तंद्रुस्त रहना चाहते हैं तो आपकी डाइट भी बैलेंस होनी चाहिए. ताजी सब्जियां और फल खाना चाहिए. खाना खाने का जो समय है, उसे मेंटेन रखें. बैलेंस डाइट आपको फिट रखने में मदद करताहै और आप अच्छा महसूस करते हैं.
एक्सरसाइज
हर दिन की एक्सरसाइज अगर आपकी रूटीन का हिस्सा है तो यह आपको पूरे दिन फिजिकली और मेंटली एक्टिव रखता है. इससे स्ट्रेस और डिप्रेशन से बाहर आने में मदद मिलती है. इसलिए सही एक्सरसाइज काफी जरूरी होता है.
परफेक्ट नींद
अगर आप दिन भर एक्टिव और एनर्जेटिक रहना चाहते हैं तो पूरी नींद लेनी चाहिए. नींद की कमी से अक्सर हमारा फोकस कम हो जाता है और हम कई बार गलतियां भी करते हैं. अगर आप अच्छी नींद लेते हैं तो इससे आपका मूड अच्छा होता है और आप टेंशन फ्री रहते हैं.
बैड हैबिट्स को कहें बाय
अगर आप नशा करते हैं, धूम्रपान या शराब का सेवन करते हैं तो यह आपकी इम्यूनिटी को कम करता है. इससे आपकी हेल्थ प्रभावित होतीहै. आपकी बुरी आदतें आपको बीमार बनाती हैं. इसलिए इन्हें बाय बोलें और हेल्दी लाइफ स्टाइल अपनाएं.
प्रोफेशनल मदद भी लें
खुद को फिट रखने के लिए आपको प्रोफशनल मदद भी लेनी चाहिए. जैसे- नियमित तौर पर चेकअप करवाना चाहिए. इससे आपकी हेल्थ कैसी है इसका पता चल जाता है और आपको जो सलाह दी जाती है, उससे आप खुद को ठीक कर सकते हैं. किसी भी तरह की हेल्थ प्रॉब्लम को लेकर फैमिली, फ्रेंड्स या डॉक्टर से बात करें.
यह भी पढ़ें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL





















