Cholera: हैजा का क्या कारण है? जानिए लक्षण, पहचान और रोकथाम के उपाय
Cholera: हैजा से 10 बीमार लोगों में से मुश्किल से एक को गंभीर लक्षण विकसित होता है. दूषित पानी पीना या दूषित भोजन खाना बैक्टीरिया के संपर्क में आने का सबसे आम माध्यम हैं.

Cholera: हैजा बैक्टीरियल संक्रमण के कारण होता है जो दूषित पानी से फैलता है. इससे गंभीर डायरिया और डिहाइड्रेशन हो सकता है. दूषित पानी पीना या दूषित भोजन खाना बैक्टीरिया के संपर्क में आने का सबसे आम माध्यम हैं. कच्चे फैल और सब्जियां भी उन इलाकों में हैजा के आम स्रोत हैं जहां बीमारी पाई जाती है. हर शख्स को हैजा का खतरा है. आम तौर से हैजा उन इलाकों में आम है जहां सुरक्षित पीने के पानी मुश्किल है.
किसे है हैजा का खतरा?
हैजा का खतरा सभी को है लेकिन रिसर्च से संकेत मिलता है कि ओ ब्लड ग्रुप वालों को अन्य ब्लड ग्रुप के मुकाबले हैजा का ज्यादा खतरा है, हालांकि इसकी वजह साफ नहीं है. विब्रियो कोलरा बैक्टीरिया से हैजा होता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन का मानना है कि अधिकतर संक्रमित लोगों में लक्षण उजागर नहीं होता है और अगर उनमें से लक्षण दिखाई भी दिया, तो हल्क से मध्यम होता है. हैजा से 10 बीमार लोगों में मुश्किल एक को गंभीर लक्षण विकसित होता है. ऐसी सूरत में प्रभावी इलाज नहीं मिलने पर चंद घंटों में मौत भी हो सकती है. सीडीसी का कहना है कि बैक्टीरिया के संपर्क में आने के दो से तीन दिनों के अंदर ज्यादातर समय लक्षण जाहिर होते हैं.
हैजा संक्रमण के लक्षण
डायरिया, उल्टी और मतली, सुस्ती, डिहाइड्रेशन, मांसपेशियों में ऐंठन, तेज पल्स, इलेक्ट्रोलाइट का असंतुलन, अत्यधिक प्यास, सूखी स्किन और सूखा मुंह लक्षणों में शामिल हैं. हैजा से होनेवाला डायरिया आम तौर पर अचानक शुरू होता है और जल्दी डिहाइड्रेशन के खतरनाक स्तर का कारण बन सकता है. हैजा संबंधित डायरिया को दूसरी बीमारियों के कारण डायरिया से अंतर करना मुश्किल हो सकता है, लेकिन हैजा में, आपका डायरिया पीला, दूधिया रूप हो सकता है.
हैजा के शुरुआती चरणों में मतली और उल्टी आम हैं और घंटों तक रह सकते हैं. हैजा के कारण होनेवाली उल्टी और गंभीर डायरिया से डिहाइड्रेशन हो सकता है, आम तौर पर पहली बार लक्षणों के जाहिर होने के घंटे भर में. गंभीर मामलों में हैजा से डिहाइड्रेशन के कारण शरीर का वजन 10 फीसद तक कम हो सकता है. उसके अलावा, हैजा से जुड़ा डिहाइड्रेशन इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन, तेजी से आपके शरीर में महत्वपूर्ण मिनरल्स की कमी का कारण बन सकता है. इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन से पीड़ित लोगों को ब्लड में सोडियम, पोटैशियम के कम लेवल होने की वजह से मांसपेशियों में ऐंठन हो सकती है.
हैजा का इलाज और रोकथाम
कुछ घरेलू तरीके अपना कर हैजा से बचाव किया जा सकता है. आप सिर्फ उबला पानी इस्तेमाल कर खुद की और परिजनों की सुरक्षा करें. बोतलबंद, उबला, या केमिकल के साथ डिसइंफेक्टेड पानी का इस्तेमाल पीने, भोजन बनाने, दांत की सफाई करने, चेहरा और हाथ धोना, बर्तन धोना, फल और सब्जियों की सफाई में करेना चाहिए. पानी को डिसइंफेक्ट करने के लिए एक मिनट तक उसे उबालें या फिल्टर करें. आपको कच्चा भोजन इस्तेमाल करने से भी परहेज करना चाहिए.
ब्रेकफास्ट का अच्छा और स्वस्थ विकल्प है कॉर्नफ्लेक्स, खाने से मिलेंगे ये शानदार फायदे
Weight Control Tip: Over Eating से मोटापा ही नहीं, याद्दाश्त भी हो सकती है कमजोर
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























