एक व्यक्ति ने 200 बार लगवा ली कोरोना की वैक्सीन, लेकिन इम्युनिटी पर नहीं हुआ कोई असर...
Covid vaccination: कोरोना की बीमारी से बचने के लिए कोविड वैक्सीन की तीन डोज बेहद जरूरी है. लेकिन आपको पता चले कि एक व्यक्ति ने इसकी 200 से अधिक बार डोज ले ली है.

कोरोना (Corona) की गंभीर बीमारी से बचने के लिए कोविड की वैक्सीन बेहद जरूरी है. दुनियाभर के लोगों ने कोविड से बचने के लिए वैक्सीन लिया. लेकिन अब इससे जुड़ा एक अजीबोगरीब वाक्या सामने आया है. जर्मनी का रहने वाले एक व्यक्ति ने कोरोना की एक-2 या 3 नहीं बल्कि 200 से अधिर डोज ली है. इस व्यक्ति की उम्र 63 साल की बताई जा रही है. इस व्यक्ति ने दावा किया है वह अब तक कोरोना वैक्सीन के 200 से अधिक डोज लगवा चुके हैं.
व्यक्ति के इस दावे के बाद साइंटिस्ट इस व्यक्ति पर ही रिसर्च शुरू कर दिया है. अब साइंटिस्ट इस व्यक्ति की इम्युनिटी की जांच- पड़ताल कर रहे हैं. इस पूरी रिसर्च में पता चला कि यह वैक्सीन व्यक्ति में एंटीबॉडी बना रहे हैं वायरस से बचा भी रहे हैं. लैंसेट इंफेक्शियस डिजीज जर्नल में इस व्यक्ति पर हुए पूरे रिसर्च के पब्लिश भी की गई है. फ्रेडरिक-अलेक्जेंडर-यूनिवर्सिटैट एऔर वियना के हॉस्पिटल के डॉक्टरों को लोकल एजेंसी न्यूज चैनल के जरिए इस व्यक्ति की जानकारी मिली थी. पता चलते ही इस व्यक्ति से कॉन्टैक्ट किया गया. और फिर इसे टेस्ट के लिए बुलाया गया. आपस में बात करने के बाद इस टेस्ट और रिसर्च के लिए तैयार किया गया.
व्यक्ति की इम्युनिटी है मजबूत
इंस्टीट्यूट ऑफ माइक्रोबायोलॉजी-क्लिनिकल माइक्रोबायोलॉजी, इम्यूनोलॉजी और हाइजीन में निदेशक प्रोफेसर डॉ. क्रिश्चियन बोगडान के मुताबिक न्यूज एजेंसी के रिपोर्ट के जरिए इस व्यक्ति के मामले के बारे में पता चला था. फिर इस व्यक्ति से कॉन्टैक्ट किया गया और फिर आगे की टेस्ट की गई. जिस व्यक्ति ने 200 से अधिक वैक्सीन लिए है उसकी इम्युनिटी भी दूसरे लोगों की तरह ही है. हालांकि अन्य लोगों की तुलना में ज्यादा वैक्सीन ली है. इस व्यक्ति ने बीते कुछ सालों में कई तरह के टेस्ट करवाएं हैं.
अब तक रिसर्च में क्या चला है पता
इस व्यक्ति के ऊपर किए गए रिसर्च में पता चला कि इस व्यक्ति के अंदर कोरोना के खिलाफ कई टी-सेल्स बनाए हैं. यह शरीर में सैनिक की तरह काम करते हैं. इस व्यक्ति की उन लोगों से भी तुलना की गई जिन्होंने वैक्सीन ली थी. साइंटिस्ट ने कहा कि इस व्यक्ति में इम्यून सिरस्पांस वैसा ही था जैसा तीन डोज वालों में था.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















