घुटने के दर्द से परेशान बुजुर्ग महिला को लगाया गया गोल्डन नी

नयी दिल्ली: घुटनों की समस्या से ग्रस्त 60 वर्षीय एक महिला की एम्स में नी ट्रांसप्लांट की सर्जरी की गयी और डॉक्टरों के मुताबिक, उसे गोल्डन कलर का आर्टिफिशियल घुटना लगाया गया है जिसे गोल्डन नी कहते हैं. एम्स में ऑथरेपेडिक्स विभाग के प्रमुख डॉ राजेश मल्होत्रा ने कहा, ‘‘इस ट्रांसप्लांट में कोई गोल्ड नहीं है बल्कि इसका कलर गोल्डन है. यह दरअसल कोलबाल्ट क्रोमियम का बना है जिसमें विशेष कोटिंग की सात परतें होती हैं और ये धातु और त्वचा के बीच बैरियर का काम करती हैं. इससे इंफेक्शन और एलर्जी का खतरा नहीं होता.’’ गंभीर ओस्टियोअर्थराइटिस से जूझ रही रोगी की 2015 में ट्रेडिशनल नी ट्रांसप्लांट सर्जरी की गयी थी. उन्हें चलने-फिरने में दिक्कत होती थी और अधिक दर्द होने पर उन्होंने एम्स में डॉक्टरों को दिखाया. उनके संक्रमित घुटने से पस निकलने की भी शिकायत थी. डॉक्टरों ने पुराने आर्टिफिशियल घुटने को हटाकर पहले इंफेक्शन सही किया और फिर गोल्डन नी लगाया गया.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















