दवाई के साथ स्टील की चम्मच भी निगल गया यह शख्स, जानें डॉक्टरों ने पेट से कैसे निकाला बाहर?
जून 2025 के दौरान दिल्ली के एक मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल में 30 साल के युवक ने पेट में तेज दर्द और खाना न पचने की शिकायत की. उसने बताया कि दवाई लेते वक्त पानी के साथ स्टील का चम्मच उसने निगल लिया.

दिल्ली के शालीमार बाग स्थित फोर्टिस अस्पताल में हाल ही में हैरान करने वाला एक मामला सामने आया. यहां 30 साल के एक युवक ने दवाई के साथ 8 सेमी लंबी स्टील की चम्मच भी निगल ली. आइए जानते हैं कि इस शख्स के पेट से चम्मच कैसे निकाली गई और अब उसकी हालत कैसी है? साथ ही, यह भी जानते हैं कि इस तरह की घटना सेहत के लिए कितनी खतरनाक है?
यह है पूरा मामला
जून 2025 के दौरान दिल्ली के एक मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल में 30 साल के युवक ने पेट में तेज दर्द और खाना न पचने की शिकायत की. उसने बताया कि दवाई लेते वक्त पानी के साथ स्टील का चम्मच उसने निगल लिया. यह चम्मच उसकी ऊपरी आंत में फंस गया था, जिससे उसे दिक्कत हो रही थी. डॉक्टरों जांच के दौरान देखा कि 8 सेमी की चम्मच मरीज की ऊपरी आंत में अटकी हुई है. यह बेहद खतरनाक कंडीशन थी, क्योंकि धातु की वस्तु आंत में छेद (पर्फोरेशन) या गंभीर इंफेक्शन का कारण बन सकती थी.
पेट में ऐसे चली गई चम्मच
मरीज ने बताया कि वह दवाई ले रहा था और जल्दबाजी में उसने पानी के गिलास के साथ चम्मच को भी मुंह में डाल लिया. इस तरह की लापरवाही नॉर्मल नहीं है, लेकिन इसके नतीजे बेहद घातक हो सकते हैं. दरअसल, काफी लोग जल्दबाजी के चक्कर में इस तरह की गलती कर बैठते हैं.
कैसे निकाली गई चम्मच?
फोर्टिस अस्पताल के डॉक्टरों ने मरीज को एनेस्थीसिया देकर इमरजेंसी अपर गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल (GI) एंडोस्कोपी की. इस प्रक्रिया में एक पतली लचीली ट्यूब एंडोस्कोप इस्तेमाल की गई. इस ट्यूब में एक कैमरा और लाइट लगी होती है, जो डॉक्टरों को इंटरनल ऑर्गन को देखने में मदद करती है. सर्जिकल टीम ने फोरसेप (स्पेशल मेडिकल औजार) की मदद से सावधानीपूर्वक चम्मच को आंत से निकाल लिया. चम्मच निकालने के दौरान मरीज की आंत को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. महज 30 मिनट में पेट से चम्मच निकाल दी गई.
पहले भी सामने आ चुके ऐसे मामले
यह पहली बार नहीं है, जब इस तरह की असामान्य घटना सामने आई हो. 2022 के दौरान मुजफ्फरनगर में एक व्यक्ति के पेट से स्टील की 62 चम्मच निकाली गई थीं. वह नशा मुक्ति केंद्र में रहता था और उसने एक साल में सारे चम्मच निगले थे. इस मामले में दो घंटे की सर्जरी के बाद चम्मच निकाले गए. वहीं, 2023 के दौरान मुजफ्फरपुर में एक युवक के पेट से स्टील का ग्लास निकाला गया. वह 20 दिन तक पेट दर्द से पीड़ित था. इस तरह के मामलों में बेहद सावधानी बरतने की जरूरत होती है, क्योंकि धातु की चीजों से पाचन तंत्र को गंभीर नुकसान हो सकता है.
ये भी पढ़ें: कुछ लोगों को क्यों लगता है इलेक्ट्रिक शॉक, क्या विटामिन बी12 की कमी है इसकी वजह?
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















