एक्सप्लोरर
बालों में मेहंदी लगाने से डरते हैं? तो जान लीजिए स्टार हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब का ये खास तरीका जिसे वो खुद करते हैं इस्तेमाल
अगर आप भी बालों में मेहंदी लगाने से डरते हैं तो आपको सेलेब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के इस वीडियो को जरूर देखना चाहिए. हेयर स्टाइलिश जावेद हबीब खुद मेहंदी को बालों में लगाना काफी पसंद करते हैं.

जावेद हबीब ने बताया कैसे लगाएं बालों में मेहंदी
Source : Instagram
Jaweb Habib Tells How To Apply Menhdi:
नए जमाने में बालों को कलर करने के लिए लोग तरह तरह के हेयर कलर्स यूज करते हैं. पहले जब हेयर कलर्स नहीं थे तो लोग बालों में मेहंदी (Henna)लगाते थे, इससे ना केवल सिर को ठंडक पहुंचती थी बल्कि बालों को काफी प्यारा रंग मिल जाता था. लेकिन अब लोग मेहंदी लगाने से डरने लगे हैं. अगर आप भी बालों में मेहंदी लगाने से डरते हैं तो आपको सेलेब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब (javed habib)के इस वीडियो को जरूर देखना चाहिए. बॉलीवुड के बड़े बड़े सितारों के हेयर स्टाइलिश जावेद हबीब खुद मेहंदी को बालों में लगाना काफी पसंद करते हैं. जावेद का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो लोगों को सिर में मेहंदी लगाने का सही तरीका बता रहे हैं.
जावेद हबीब इस तरह लगाते हैं खुद के बालों में मेहंदी
जावेद हबीब ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो के जरिए बताया है कि वो खुद बालों में मेहंदी लगाते हैं. इससे उनके बालों को जबरदस्त कलर मिलता है. जावेद इस वीडियो में बता रहे हैं कि उनके बालों के कलर को लेकर लोग काफी क्रेजी रहते हैं. लोग उनसे पूछते हैं कि जावेद के बालों का इतना शानदार कलर कहां से आया. जावेद कहते हैं कि ये कलर मेहंदी से आया है. जी हां, भारतीय ऑर्गेनिक मेहंदी जिसे हिना के तौर पर हाथों में लगाया जाता है, उसी मेहंदी पर जावेद जैसे वर्ल्ड क्लास हेयर स्टाइलिश को काफी विश्वास है.
View this post on Instagram
ये है मेहंदी तैयार करने का सही तरीका
अपने बालों के लिए मेहंदी तैयार करते हुए जावेद बताते हैं कि वो मेहंदी में केवल सरसों का तेल और पानी मिलाते हैं. इसके बाद इसे केवल पांच मिनट में ही स्कैल्प पर लगाना सही रहता है. अगर आप सूखे बालों पर मेहंदी लगा रहे हैं तो इसे रोक दीजिए. बालों को हल्का गीला करके फिर मेहंदी को सिर पर लगाइए. पांच मिनट में ही मेंहदी को स्कैल्प पर लगाकर केवल पांच मिनट ही रखिए और फिर शैंपू या क्लींज कर लीजिए. जावेद कहते हैं कि इस तरह मेहंदी बालों को लाल या संतरी नहीं बल्कि शानदार कलर देती है जो देखने में काफी शानदार औऱ स्टाइलिस्ट लगता है.
यह भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL





















