रैंप और टीवी से लेकर किचन तक: मॉडल, कलाकार दिख रहे हैं शेफ की भूमिका में
रैंप पर खूबसूरत अंदाज में दिखने वाले मॉडल और लाखों लोगों को अपना प्रशंसक बनाने वाले अभिनेता, अभिनेत्री अचानक शेफ की भूमिका में नजर आने लगे हैं.

मुंबई: रैंप पर खूबसूरत अंदाज में दिखने वाले मॉडल और लाखों लोगों को अपना प्रशंसक बनाने वाले अभिनेता, अभिनेत्री अचानक शेफ की भूमिका में नजर आने लगे हैं. उनका मानना है कि किचन में शेफ बनना और लोगों के साथ रेसिपी साझा करना न सिर्फ उनकी कला में विभिन्न पहलू जोड़ता है बल्कि इससे उन्हें अपने परिवार के लिए बेहतर खाना बनाने में भी मदद मिलती है.
मॉडल और अभिनेताओं को ज्यादातर आप रैंप या पर्दे पर देखते हैं लेकिन सच्चाई यह है कि इनमें से कई पाक कला के अपने शौक को भी पूरा करने के लिए समय निकाल लेते हैं.
इसका ताजा उदाहरण है वीडियो जॉकी (वीजे) मारिया गोरेती. अभिनय के अपने अलग अंदाज के लिए प्रसिद्ध मारिया ने खुद की शेफ के तौर पर भी पहचान बना ली है और उन्होंने एक किताब “फ्रॉम माय किचन टू योर्स” भी लिखी है.जिसे पुरस्कार भी मिला है.
टीवी की लोकप्रिय अदाकारा गुरदीप कोहली पुंज का कहना है कि खाना पकाना भी “बेहद आकर्षक” क्षेत्र बन गया है.
कुकरी कार्यक्रम “मदर्स केयर” होस्ट करने वाली मॉडल अदिति गोवित्रिकर का कहना है कि उन्हें खाना पकाना हमेशा से पसंद रहा है. उन्होंने शेफ बनने की इच्छा रखने वाले लोगों को संदेश दिया है, “अपनी रचना को लेकर जुनूनी बने रहें. बेहतर सामग्रियों का इस्तेमाल करें और ध्यान रखें - कम ही पर्याप्त है.”
यही नहीं आने वाले 6 अक्टूबर को अभिनेता सैफ अली खान की फिल्म 'शेफ' रिलीज हो रही है जिसमें सैफ शेफ का किरदार निभा रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















