मुल्तानी मिट्टी लगाने से क्या वाकई लटकने लगती है स्किन? ये रहा जवाब
Multani Mitti for Face: क्या मुल्तानी मिट्टी से स्किन लटकती है? जानिए सच क्या है और इसका सही इस्तेमाल कैसे करना चाहिए.

Multani Mitti for Face: गर्मियों में अगर स्किन केयर की बात हो और मुल्तानी मिट्टी का नाम ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता। ये घरेलू नुस्खा न जाने कितनी पीढ़ियों से चला आ रहा है. चेहरे की गंदगी हटाने से लेकर स्किन को ठंडक देने तक, मुल्तानी मिट्टी को लोग हर स्किन प्रॉब्लम का समाधान मानते हैं. लेकिन अब सवाल उठता है कि क्या ये बात सच है या सिर्फ एक और ब्यूटी मिथ? क्या वाकई में मुल्तानी मिट्टी स्किन को नुकसान पहुंचा सकती है? आइए इस कन्फ्यूजन को साफ करते हैं और जानते हैं मुल्तानी मिट्टी से जुड़ी सही जानकारी.
ये भी पढ़े- नाखूनों का सफेद दिखना किस बीमारी का है संकेत, पता चलते ही जाएं डॉक्टर के पास
लटकती स्किन का डर क्यों?
दरअसल, मुल्तानी मिट्टी जब पूरी तरह सूख जाती है तो वो स्किन को टाइट कर देती है। यही टाइटनेस कुछ लोगों को 'स्किन लटकने' जैसा महसूस करवा सकती है. लेकिन ये स्थायी प्रभाव नहीं होता। अगर इसे सही तरीके से और लिमिट में इस्तेमाल किया जाए, तो स्किन को कोई नुकसान नहीं होता.
गलत तरीके से लगाने से हो सकता है नुकसान
हर रोज लगाना: रोज मुल्तानी मिट्टी लगाने से स्किन बहुत ज्यादा ड्राय हो सकती है, जिससे एजिंग के संकेत जल्दी आ सकते हैं.
बहुत देर तक लगाना: अगर आप इसे 40 मिनट तक चेहरे पर छोड़ देते हैं, तो यह स्किन की नमी को खींच लेती है, जिससे स्किन रूखी और कमजोर हो सकती है.
ड्राय स्किन पर लगाना: जिनकी स्किन पहले से ही ड्राय है, उन्हें मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल सावधानी से करना चाहिए.
कैसे करें इस्तेमाल?
मुल्तानी मिट्टी को गुलाबजल, दूध या एलोवेरा जेल के साथ मिलाएं.
इसे चेहरे पर पतली परत में लगाएं और सिर्फ 10 मिनट तक रखें.
जब यह थोड़ा सूखने लगे लेकिन पूरी तरह सख्त न हो, तभी धो लें.
इसके बाद अच्छा मॉइश्चराइज़र जरूर लगाएं.
मुल्तानी मिट्टी अपने आप में एक बेहतरीन नेचुरल इंग्रेडिएंट है, लेकिन किसी भी चीज की अति नुकसानदायक हो सकती है. स्किन लटकने जैसी बातें तब ही होती हैं जब इसका गलत या जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल किया जाए. सही तरीके से और हफ्ते में 1 बार इस्तेमाल करने पर मुल्तानी मिट्टी स्किन को क्लीन, टाइट और हेल्दी बनाती है.
ये भी पढ़ें: वैज्ञानिकों ने बना ली कैंसर की दवा, जानिए थर्ड स्टेज के कैंसर में कितनी कारगर ये वैक्सीन?
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















