चेहरे पर लगाएं कच्चा दूध और चावल का फेसपैक, हर कोई पूछेगा आपकी खूबसूरती का राज
Skin Care Routine: कच्चे दूध और चावल से बना फेसपैक बेदाग, चमकदार और जवां त्वचा दिखाएगा, जानिए इस आसान घरेलू नुस्खे के फायदे और इस्तेमाल करने का तरीका.

Skin Care Routine: आप भी जब किसी को बेदाग और निखरी त्वचा के साथ देखते हैं तो मन ही मन सोचते होंगे, इसका स्किन केयर रूटीन क्या होगा? कौन-से महंगे प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करती होगी? पर क्या हो अगर आपको बताया जाए कि आपके किचन में ही एक ऐसा जादुई नुस्खा छुपा है, जो आपकी त्वचा को पार्लर जैसी चमक दे सकता है? जी हां, बात हो रही है कच्चे दूध और चावल के फेसपैक की, ये दोनों चीजें हमारे घर में आसानी से मिल जाती हैं और इनसे बना फेसपैक आपकी त्वचा की रंगत निखारने के साथ-साथ उसे मुलायम, टाइट और जवां बना सकता है.
बता दें, ये दो चीजों आपके बढ़े ही काम की है. अगर आप इसे कुछ वक्त तक इस्तेमाल करेंगी तो हर आपसे भी पूछेगा कि, आखिर ऐसा क्या किया, जिससे आपकी त्वचा चमक गई है.
ये भी पढ़े- डायबिटीज के इन मरीजों के काटने पड़ते हैं पैर, जानें कब खतरनाक हो जाती है ये बीमारी
कच्चा दूध
कच्चा दूध आपकी त्वचा को पूरी तरह से साफ कर देता है. यह त्वचा को मॉइस्चराइज करता है और उसे कोमल बनाता है. साथ ही यह टैनिंग हटाने और रंगत निखारने में भी मदद करता है.
चावल
चावल में एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन E होते हैं जो स्किन एजिंग को रोकते हैं. चावल का आटा त्वचा को स्मूद और ब्राइट बनाता है. इसलिए जापानी महिलाएं भी चावल का पानी और पेस्ट सदियों से स्किन केयर में इस्तेमाल करती आई हैं.
फेसपैक बनाने की विधि
2 चम्मच चावल का आटा या उबले हुए चावल पीस लें
2–3 चम्मच कच्चा दूध
1 चुटकी हल्दी
एक कटोरी में चावल का आटा लें
उसमें कच्चा दूध मिलाएं और एक स्मूद पेस्ट तैयार करें
चाहें तो हल्दी मिलाकर फेसपैक को और प्रभावी बना सकते हैं
इसके बाद उसे आप अपने चेहरे पर लगा लें और 20 मिनट तक उसी तरह रखें
20 मिनट के बाद गुनगुने पानी से धो सकते हैं
इसे आप हफ्ते में सि्रफ 2 बार लगाएं और फिर देखें कि, किस तरह से आपका चेहरा निखर जाता है
ब्यूटी प्रोडक्ट्स की लंबी लिस्ट और महंगे फेशियल्स छोड़कर एक बार इस घरेलू नुस्खे को आजमाएं. किचन के ये दो सस्ते और असरदार इंग्रीडिएंट्स आपकी त्वचा को ऐसा निखार देंगे कि लोग पूछ बैठेंगे कि आपकी खूबसूरती का राज क्या है?
ये भी पढ़ें: सब्जी मार्केट या फिर मेट्रो में भी फैल सकता है कोरोना, जानलेवा हो सकती है ये लापरवाही
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















