एक्सप्लोरर
संसद सत्र: कांग्रेस नेता का पीएम मोदी पर बड़ा हमला, भ्रष्टाचार किया तो सोनिया और राहुल जेल में क्यों नहीं हैं?

Background
मौजूदा संसद सत्र का आज छठा दिन है. आज दोनों सत्र में गहमाहमी रहने की संभावना है. संसद के दोनों सदनों में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी. लोकसभा में चर्चा की शुरुआत केन्द्रीय मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी करेंगे. तो वहीं राज्यसभा में इसकी शुरुआत बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे. लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के लिए 10 घंटे का समय आवंटित किया गया है. संभावना है कि मंगलवार शाम को पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा में चर्चा का जवाब देंगे. जबकि राज्यसभा में बुधवार को पीएम चर्चा का जवाब देंगे.
14:20 PM (IST) • 24 Jun 2019
धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद से प्रधानमंत्री की तुलना गलत है क्योंकि सिर्फ नाम नरेंद्र होने से समानता नहीं की जा सकती. उन्होंने इंदिरा गांधी और प्रधानमंत्री मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि मां गंगा और गंदी नाली की तुलना नहीं की जा सकती. चौधरी के इस बयान पर हंगामा शुरू हो गया.
14:00 PM (IST) • 24 Jun 2019
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने आज लोकसभा में कहा कि राहुल गांधी, सोनिया गांधी जेल में क्यों नहीं है. जेल में डाल दो. आप झूठे आरोप लगाकर सत्ता में आए. हमारे प्रधानमंत्री सेल्समैन हैं. हमारी पार्टी इसमें नाकामयाब रही. इसबार आपने टूजी और कोयला घोटाले का जिक्र नहीं किया.
Load More
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi
New Update
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL























