संसद सत्र LIVE: गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर आरक्षण संशोधन बिल पेश किया
Background
संसद के बजट सत्र का आज 11वां कार्यदिवस है. संसद में आज सरकार दो प्रमुख बिलों को पारित करवाने का प्रयास करेगी. राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन को 6 महीने बढ़ाने के प्रस्ताव पर जहां मुहर लगने की संभावना है. वहीं जम्मू-कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे गांवों में रहने वाले लोगों को 3 फीसदी आरक्षण देने वाले बिल भी पारित किये जाने की संभावना
जम्मू-कश्मीर में आरक्षण संबंधित बिल पर चर्चा के दौरान लोकसभा की तरह ही राज्यसभा में भी सरकार और विपक्ष के बीच तीखी तकरार देखने को मिलेगी. गृहमंत्री अमित शाह एक बार फिर जम्मू-कश्मीर पर मोदी सरकार का रुख साफ करेंगे.
वहीं लोकसभा में केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति में आरक्षण से जुड़े बिल पर चर्चा होनी है. बिल में विश्वविद्यालयों की शिक्षकों की नियुक्ति में एससी और एसटी के उम्मीदवारों को आरक्षण देने के लिए एक डिपार्टमेंट की जगह पूरे कॉलेज या विश्वविद्यालय को एक यूनिट मानकर आरक्षण लागू किये जाने का प्रावधान है. इस विषय पर चुनाव के पहले मोदी सरकार अध्यादेश लेकर आई थी चूंकि दलित संगठनों ने विभाग को मानक बनाये जाने का काफी विरोध किया था.
Source: IOCL























