SP-BSP गठबंधन पर बीजेपी बोली- हम लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त देंगे

Background
नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) 25 साल बाद फिर साथ आ चुकी है. औपचारिक ऐलान के लिए लखनऊ के ताज होटल में अखिलेश यादव और मायावती प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दोनों नेताओं के साथ आने की खुशी में यूपी में कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पोस्टर लगाए हैं. जिसपर मायावती और अखिलेश के फोटो के साथ 'सपा-बसपा आई है. नई क्रांति लाई है' जैसे नारे लिखे हैं.
एसपी-बीएसपी गठबंधन में कांग्रेस को जगह नहीं दी गई है. कांग्रेस ने इसे खतरनाक भूल बताया है. आपको बता दें कि 2014 के चुनाव में एसपी, बीएसपी और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ी थी. तब एसपी सिर्फ 5, कांग्रेस दो सीटों पर सिमट गई थी. मायावती की पार्टी बीएसपी खाता खोलने में भी नाकामयाब रही थी. अब आगामी चुनावों के लिए एसपी-बीएसपी ने गठबंधन का एलान किया है.
एसपी-बीएसपी गठबंधन में जगह नहीं मिलने की स्थिति में कांग्रेस उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है. इसी के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष प्रदेश में जोरदार चुनावी अभियान करने जा रहे हैं. राहुल गांधी फरवरी में उत्तर प्रदेश में 10 जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं. यूपी के नेताओं को रैली का खाका तैयार करने को कहा गया है. इस संबंध में कल बैठक हुई. आज दिल्ली में बैठक बुलाई गई है.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कन्नौज में ट्विटर चौपाल में कहा कि हमारे साथ आने पर बीजेपी के साथ कांग्रेस के अंदर भी भय व्याप्त है. एसपी-बीएसपी जब पहले साथ आई तो यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप-मुख्यमंत्री केशव मौर्य अपने-अपने क्षेत्र में उप-चुनाव हार गए. अब यही ताकत लोकसभा चुनावों में भी परचम फहराएगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























