एक्सप्लोरर
In Pics: भारत बंद के दौरान सड़कों पर छाया सन्नाटा, बिहार में हिंसा की खबर
1/8

विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के अलावा समाजवादी पार्टी (सपा) , बहुजन समाज पार्टी , राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी , द्रमुक, राष्ट्रीय जनता दल , मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, जद(एस), आम आदमी पार्टी, तेलुगू देसम पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल, झारखंड मुक्ति मोर्चा, नेशनल कांफ्रेंस, झारखंड विकास मोर्चा-प्रजातांत्रिक, एआईयूडीएफ, केरल कांग्रेस, आरएसपी, आईयूएमएल और लोकतांत्रिक जनता दल के नेता शामिल हैं. फोटो-पीटीआई
2/8

बिहार में भारत बंद का असर सबसे ज्यादा देखने को मिला. छात्र आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने जहानाबाद कोर्ट रेलवे स्टेशन पर रेल परिचालन रोका. वहीं बिहार में बंद के दौरान सिंहा की खबरों ने भी मीडिया की सुर्खियां बटोरी. फोटो-पीटीआई
3/8

भारत बंद को सफल बनाने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी रामलीला मैदान पहुंचे. दिल्ली के रामलीला मैदान में करीब 20 विपक्षी दलों के नेताओं ने कांग्रेस के साथ मंच साक्षा किया. फोटो-पीटीआई
4/8

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कल देर रात कैलाश मानसरोवर यात्रा से दिल्ली लौटे. आज बंद के तहत कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दिल्ली के राजघाट पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने महात्मा गांधी की समाधि पर मानसरोवर से लाए जल और पत्थर चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. फोटो-पीटीआई
5/8

मुरादाबाद में सुबह से ही कांग्रेस कार्यकर्त्ता बैल गाड़ी पर सवार होकर डीजल और पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमतों के विरोध में प्रदर्शन कर बाज़ार बंद करवाया. मेरठ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक बैल गाड़ी पर स्कूटी को रखा कर प्रदर्शन किया. फोटो-पीटीआई
6/8

देश के कई बड़े राज्य बिहार, यूपी, कर्नाटक, झारखंड, पंजाब में काग्रंस का भारत बंद सफल रहा. बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और बीजू जनता दल (बीजेडी) ने भारत बंद से दूर रहने का फैसला किया था. हालांकि आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भारत बंद के दौरान कांग्रेस के साथ नजर आए. फोटो-पीटीआई
7/8

वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कांग्रेस नेता अजय राय और प्रियंका चतुर्वेदी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर बाज़ार बंद कराया. फोटो-पीटीआई
8/8

बंद के दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, 'मोदी जी स्वच्छ भारत की बात करते हैं. टॉयलेट बना दिये हैं देश में मगर उन टॉयलेट में पानी ही नहीं हैं. जाने किस दुनिया में हैं मोदी जी, बस हमेशा भाषण देते रहते हैं'. उन्होंने ने कहा 'जनता और विपक्ष मिलकर 2019 में मोदी सरकार को हराने जा रहे हैं'. फोटो-पीटीआई
Published at : 10 Sep 2018 03:00 PM (IST)
View More
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
Advertisement
Source: IOCL























