लाल किले से पीएम मोदी का बड़ा एलान, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के पद की घोषणा की
Background
नई दिल्ली: पूरा देश आज आजादी की 73वीं सालगिरह मना रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लगातार छठी बार लाल किले पर पर झंडा फहराएंगे और देश को संबोधित करेंगे. प्रचंड जनादेश के बाद सत्ता में वापसी के बाद उनका लाल किले से यह पहला भाषण होगा. उम्मीद की जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर पर किए गए ऐतिहासिक निर्णय से लेकर अर्थव्यवस्था की स्थिति तक वह विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए दिल्ली समेत पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंध इंतजाम किए गए हैं. राजधानी दिल्ली समेत देश के तमाम बड़े शहरों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. जम्मू कश्मीर में भी विशेष तौर पर सुरक्षाबलों को मुस्तैद रहने को कहा गया है. इसके साथ ही एलओसी पर भी सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
प्रधानमंत्री मोदी मोदी आज को लाल किले की प्राचीर से भाषण के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बराबरी कर लेंगे. वाजपेयी बीजेपी के पहले नेता थे जिन्होंने 1998 से 2003 बीच लगातार छह बार लाल किले की प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस पर भाषण दिया. प्रधानमंत्री के आज के भाषण पर विशेष नजर रहेगी. प्रधानमंत्री मोदी आज के अपने संबोधन में प्रधानमंत्री जम्मू कश्मीर समेत देश की प्रगति और विकास से जुड़े मुद्दों पर बोल सकते हैं. पीएम अपने भाषण पाकिस्तान को भी कड़ा संदेश दे सकते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























