एक्सप्लोरर
आज का राशिफल, 21 अप्रैल शनिवार: जानिए आज किन राशि वाले लोगों को होगा नुकसान
1/13

वृश्चिक (Scorpio) राशि- दिन अच्छा है. मान-सम्मान बढ़ेगा. प्रमोशन हो सकता है. कोई कष्ट दे सकता है. सूर्य को जल दें. आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें.
2/13

वृष (Taurus) राशि- परेशानी रहेगी. परिवार में तनाव हो सकता है. सेहत साथ नहीं है. वाणी का ख्याल रखें. उड़द की दाल का दान करें.
3/13

तुला (Libra) राशि- लाभ का योग है. जल्दबाजी में फैसले ना लें. गणपतिजी को सुपारी भेंट करें.
4/13

सिंह (Leo) राशि- आत्मविश्वास रहेगा. काम बनेंगे. लाभ का दिन है. पिता और बड़े लोगों का साथ मिलेगा. क्रोध से नुकसान होगा. गाय को भोजन दें.
5/13

मिथुन (Gemini) राशि- आज मेहनत से काम बनेंगे. बेचैनी नुकसान करेगी. गाय को चना खिलाएं.
6/13

मेष (Aries) राशि- भाग्य साथ है. फैसले कारगर होंगे. नीले और काले कपड़े ना पहनें. गुड़ और गर्म पानी लें.
7/13

मीन (Pisces) राशि- घर में शांति रहेगी. काम बनेंगे. शत्रु परास्त होंगे. उत्तेजना से विवाद हो सकता है. खूब जल पिएं. गुड़ खाएं.
8/13

मकर (Capricorn) राशि- बिजनेस में लाभ का समय है. बाहर जाने का मौका मिल सकता है. अचानक खर्च हो सकता है. दोस्तों से मतभेद बढ़ सकती है. घुटनों का ख्याल रखें. क्रोध से बचें.
9/13

कुंभ (Aquarius) राशि- मनोबल से काम बनेंगे. नए लोग आपसे जुड़ेंगे. यात्रा पर जा सकते हैं. मान- सम्मान बढ़ सकता है. वाहन सुख मिलेगा. पार्टनरशिप से लाभ होगा. घर के लोगों की सेहत का ख्याल रखें.
10/13

कर्क (Cancer) राशि- भाग्य साथ नहीं है. परिवार में तनाव हो सकता है. बहकने से गलती हो सकती है. गाय को गुड़ और चना खिलाएं.
11/13

कन्या (Virgo) राशि- चिंता रहेगी. वाद- विवाद से बचें. अचानक खर्च हो सकता है. दोस्तों से अनबन हो सकती है. धार्मिक काम करें. ईष्ट को याद करें.
12/13

आज का राशिफल में गुरूजी पवन सिन्हा बता रहे हैं किस राशि के लोगों को आज नुकसान हो सकता है. साथ ही जानिए बाकियों राशियों का भी हाल. चलिए जानते हैं आपका आज का दिन कैसा रहेगा. आपके जीवन में क्या उतार-चढ़ाव आएंगे.
13/13

धनु (Sagittarius) राशि- सेहत का ख्याल रखें. संतान की चिंता हो सकती है. बिजनेस में बाधा हो सकती है. निवेश से बचें. जोखिम वाले कामों से दूर रहें. गन्ने का रस गरीबों को पिलाएं.
Published at : 21 Apr 2018 07:49 AM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL





















