बिना पासपोर्ट और वीजा के भी जा सकते हैं विदेश, नहीं जानते होंगे ये तरीका
इस डॉक्यूमेंट को सीमैन बुक के नाम से जाना जाता है. अगर यह आपके पास है तो आपको वीजा और पासपोर्ट जैसे डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं पड़ती है. इसका अधिकतर इस्तेमाल सीपोर्ट पर होता है.

जब भी हमारे मन में विदेश यात्रा का ख्याल आता है तो सबसे पहले पासपोर्ट और वीजा जैसे डॉक्यूमेंट ही याद आते हैं. किसी भी देश की यात्रा करने के लिए आपके पास पासपोर्ट तो होना ही चाहिए, वहीं वीजा भी काफी जरूरी है. हालांकि, कुछ देशों में वीजा फ्री एंट्री मिल सकती है. क्या आपने कभी सोचा है कि आप बिना वीजा और पासपोर्ट के भी विदेश यात्रा कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास बस एक डॉक्यूमेंट होना चाहिए.
चौंक गए न! हम आपको एक ऐसे डॉक्यूमेंट के बारे में बताने जा रहे हैं, अगर वो आपके पास है तो आपसे कोई वीजा और पासपोर्ट नहीं मांग सकता है. आइए जानते हैं इस खास डॉक्यूमेंट के बारे में...
सीमैन बुक के नाम से जाना जाता है डॉक्यूमेंट
इस डॉक्यूमेंट को सीमैन बुक के नाम से जाना जाता है. अगर यह आपके पास है तो आपको वीजा और पासपोर्ट जैसे डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं पड़ती है. इसका अधिकतर इस्तेमाल सीपोर्ट पर होता है, लेकिन यह बात आपको नहीं पता होगी कि सीमैन बुक का इस्तेमाल विदेश जाने के लिए एयरपोर्ट पर भी हो सकता है. सीमैन बुम को कंटीन्यूअस डिस्चार्ज सर्टिफिकेट भी कहा जाता है. यह एक आधिकारिक पहचान दस्तावेज है. सीमैन बुक खासतौर पर मर्चेंट नेवी और क्रूज लाइन में काम करने वाले कर्मचारियों को जारी किया जाता है, जिसमें पासपोर्ट की तरह शिपिंग कंपनी के कर्मचारियों के नाम, जन्मतिथि, राष्ट्रीयता, शैक्षणिक योग्यता जैसी जरूरी जानकरियां दर्ज होती हैं.
इन लोगों को मिलता है यह डॉक्यूमेंट
सीमैन बुक खासतौर पर प्रोफेशनल लोगों को जारी किया जाता है. इसमें मर्चेंट नेवी, क्रूज लाइन में काम करने वाले कर्मचारी, मछली पकड़ने वाले जहाजों में काम करने वाले कर्मचारी शामिल हैं. सीमैन बुक को पासपोर्ट की तरह ही मान्यता दी जाती है. बता दें, जब कर्मचारी अपने पोर्ट पर ड्यूटी ज्वाइन करते हैं तो सीमैन बुक का इस्तेमाल वीजा की तरह किया जाता है. हालांकि, जब यात्रा निजी होती है तो पासपोर्ट और वीजा की जरूरत पड़ती है.
यह भी पढ़ें: एक स्पेस स्टेशन बनाने में कितना खर्चा आता है, हवा में कैसे लटका रहता है यह?
टॉप हेडलाइंस

