दुनिया का सबसे महंगा कंडोम, कीमत सुनकर ही उड़ जाएंगे होश
कंडोम का यूज पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ा है, आज कई ब्रांड सस्ते दामों में कंडोम देते हैं, लेकिन पहले ऐसा नहीं था. चलिए आपको दुनिया के सबसे महंगे कंडोम के बारे में बताते हैं.

World Most Expensive Condom: पिछले कुछ सालों में कंडोम का यूज काफी तेजी के साथ बढ़ा है, खासकर एडल्ट कप्लस में. एडल्ट कप्लस अनचाही प्रेग्नेंसी से बचने के लिए इसका बड़े पैमाने पर यूज कर रहे हैं. इसमें सबसे खास बात यह है कि लड़कों से ज्यादा लड़कियां किसी भी तरह के रिस्क से बचने के लिए इसका यूज कर रही हैं. कंडोम में अलग-अलग वैराइटी होती हैं, जिसकी कीमत उनकी क्वालिटी के हिसाब से तय होती है. चलिए, आपको उस कंडोम के बारे में बताते हैं जिसकी कीमत में आप दुबई के फाइव स्टार अरमानी होटल में पांच रात बिता लेंगे.
200 साल पुराना कंडोम
दुनिया का सबसे महंगा कंडोम 200 साल पुराना है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस कंडोम को भेड़ की आंत से बनाया गया है. हाल ही में स्पेन में हुई नीलामी में इसे लगभग 44,000 रुपये में बेचा गया था. हालांकि आपको जानकार हैरानी होगी कि 44 हजार रुपये में बिके इस कंडोम का कोई नाम नहीं है. अगर आप इस तरह के 5 कंडोम लेते हैं तो उसकी कीमत दुबई के पांच रात फाइव स्टार अरमानी होटल के बराबर होगी. दुबई के फाइव स्टार अरमानी होटल होटल में एक रात रुकने की शुरुआती कीमत करीब 38,000 हजार से 40,000 हजार रुपये होती है.
फ्रांस में हुई खोज
इस ऐतिहासिक कंडोम की खोज फ्रांस में हुई थी, जिसे बाद में नीलाम किया गया. इसकी लंबाई 19 सेमी यानी 7 इंच थी. इसको एक एम्स्टर्डम ने काफी हाई बोली लगाकर खरीदा था. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह थी कि इसे हाथो से बनाया गया था जो आज के समय में बनाना काफी मुश्किल भरा काम है. 18वीं सदी में इस तरह के कंडोम को भेड़, सूअर, बछड़े और बकरियों की आंतों बनाया जाता था. उस समय इस तरह के कंडोम अपने आप में अद्वितीय थे, क्योंकि लोगों को उस दौर में कंडोम और गर्भनिरोधक जैसी चीजों के बारे में बहुत सीमित जानकारी थी.
अभी सबसे महंगा कंडोम कौन सा है
अगर अभी बाजार में मौजूद सहसे महंगे कंडोम की बात करें तो वह SKYN Supreme Feel Condoms है, अगर आप इसके 10 पीस खरीदते हैं तो उसके लिए आपको कुल 100 डॉलर खर्च करने होंगे, जो करीब 8,300 भारतीय रुपये होते हैं.
इसे भी पढ़ें- पाकिस्तानियों को भारत छोड़कर चले जाने का आदेश, अब मेडिकल वीजा वालों का क्या होगा?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























