कीचड़ या नाले में क्यों घूमते हैं सुअर? क्या सच में यह एक गंदा जानवर है? पढ़िए सच्चाई क्या है
सुअर एक समझदार जानवर होता है. सुअर को आपने ज्यादातर कीचड़ या किसी नाले में ही मजे करते देखा होगा. असल में इनके कीचड़ में रहने के पीछे वैज्ञानिक वजह होती है. आइए जानते हैं.

Pigs: दुनिया में कई तरह के जानवर पाए जाते हैं. कुछ जंगल में रहते हैं, कुछ को लोग अपने घरों में पालते हैं तो कुछ यूं ही सड़कों पर घूमते रहते हैं. इसी तरह आपने सूअरों को भी देखा होगा कि ये अक्सर किसी कीचड़ या नाले में रहते हैं. इन्हे देखकर आप भी यही सोचते होंगे कि आखिर ये कीचड़ में ही क्यों रहते हैं? क्या इन्हे कीचड़ और गंदगी पसंद होती है? असल में इसके पीछे भी एक वैज्ञानिक कारण है. आइए जानते हैं.
इसलिए रहते हैं कीचड़ में
हमें और आपको जब गर्मी लगती है, तो हमें पसीना आता है. दरअसल, जब हमें पसीना आता है तो उस समय हमारा शरीर तापमान को व्यवस्थित कर रहा होता है. इस दौरान स्वेट ग्लैंड पसीना बाहर निकालती हैं. सूअरों में पसीने की ग्रंथियां (Sweat Gland) नहीं होती हैं और उन्हें पसीना नहीं आता है. इसलिए खुद को ठंडा करने के लिए वो कीचड़ में डूब जाते हैं. कीचड़ में रहना इनकी त्वचा को धूप से झुलसने से बचाता है.
सूअर बेहद ही गंदा जानवर माना जाता है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स कहती हैं कि सूअर असल में साफ-सुथरे जानवर हैं. ये अपने सोने के स्थान पर शौच करने से बचते हैं. इसके अलावा, ये पसंद आने पर ही खाना खाते हैं.
समझदार जानवर है सुअर
सूअरों में एक इंसान के बच्चे जितनी बुद्धि होती है और उन्हें दुनिया का पांचवां सबसे बुद्धिमान जानवर माना जाता है. ये कुत्ते की तुलना में ज्यादा बुद्धिमान और प्रशिक्षित होते हैं. सुअर मात्र दो सप्ताह में अपना नाम पहचान जाते हैं और जब उन्हें उस नाम से बुलाया जाता है तो आते हैं.
दूध पिलाते समय गुनगुनाती है मादा सुअर
सूअरों के बारे में सबसे इंटरेस्टिंग फैक्ट यह है कि मादा सूअर अपने बच्चों को दूध पिलाते समय गुनगुनाती है. नवजात बच्चे अपनी मां की आवाज की ओर दौड़ना भी सीखते हैं. सूअरों के पास 20 से अधिक अलग-अलग ग्रन्ट्स और स्क्वील्स हैं की पहचान की जा चुकी है. सूअर एक-दूसरे से जुड़े रहते हैं और एक-दूसरे के करीब सोना पसंद करते हैं.
यह भी पढ़ें - चाट या शिकंजी वाले फूड आइटम्स पर लाल कपड़ा क्यों लगा कर रखते हैं? इसके पीछे है वैज्ञानिक वजह
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















