हिंदी की पहली कविता से लेकर कहानी तक, कब लिखी और किसने लिखी? जान लें पूरा इतिहास
हिंदी भाषा को संवारने में अनगिनत लोगों का योगदान रहा है. कई रचनाकारों ने अपने-अपने तरीके से हिंदी की सेवा की है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हिंदी की पहली कविता और कहानी किसने और कब लिखी थी?

हिंदी विश्व में बोली जाने वाली प्रमुख भाषाओं में से एक है. यह विश्व की न सिर्फ प्राचीन भाषा है, बल्कि समृद्ध और सरल भी है. अंग्रेजी और मंदारिन के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा हिंदी ही है. हम भारतीयों के लिए यह राष्ट्रभाषा है, जिसने न सिर्फ हमें दुनिया में विशिष्ट पहचान दिलाई, बल्कि अनगिनत बार गर्व करने का भी मौका दिया है. हिंदी हमारी राष्ट्रीय एकता, सम्मान और स्वाभिमान का भी प्रतीक है.
भारत की आजादी के बाद 14 सितंबर, 1948 को संविधान सभा ने एकमत से यह निर्णय लिया था कि हिंदी ही भारत की राजभाषा होगी. इसीलिए हम हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस भी मनाते हैं. बता दें कि हिंदी भाषा को संवारने में अनगिनत लोगों का योगदान रहा है. कई रचनाकारों ने अपने-अपने तरीके से हिंदी की सेवा की है और कई विधाओं में अनगिनत रचनाएं भी की हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हिंदी की पहली कविता और कहानी किसने और कब लिखी थी? इसका इतिहास क्या है?
किसने लिखी थी हिंदी की पहली कविता
हिंदी साहित्य के इतिहास को खंगालेंगे तो आपको कई बड़े कवियों के नाम मिल जाएंगे. इसमें कबीर दास, तुलसीदास, सूरदास, कालिदास, रामधारी सिंह दिनकर, सुमित्रानंदन पंत, सूर्यकांत त्रिपाठी निराला, रवींद्रनाथ टैगोर, हरिवंश राय बच्चन और मैथिलीशरण गुप्त जैसे कई रचनाकारों के नाम प्रमुख हैं. इन शख्सियतों ने एक से बढ़कर एक कविताएं लिखी हैं, लेकिन क्या आपको हिंदी की पहली कविता के बारे में पता है, यह किसने लिखी थी? इतिहास के मुताबिक, हिंदी का पहला कवि चंदबरदाई को माना जाता है. हालांकि, हिंदी (खड़ी बोली) की पहली कविता में अमीर खुसरो का नाम आता है. उन्हें हिंदी खड़ी बोली का जन्मदाता भी माना जाता था. वह पहले मुस्लिम कवि थे, जिन्होंने खुलकर हिंदी शब्दों का इस्तेमाल करना शुरू किया था.
किसने लिखी थी हिंदी में पहली कहानी
हिंदी की पहली कहानी को लेकर इतिहासकारों और विद्वानों के बीच मतभेद है. दरअसल, कुछ लोग 1803 में सैयद इंशाअल्लाह खान द्वारा लिखी गई 'रानी केतकी की कहानी' को हिंदी की पहली कहानी का दर्जा देते हैं. कुछ इतिहासकार इसे नहीं मानते हैं. उनका मत है कि हिंदी की पहली कहानी 1900 में किशोरी लाल गोस्वामी द्वारा लिखी गई 'इन्दुमती' है. इस तरह हिंदी की पहली कहानी को लेकर सैयद इंशाअल्लाह खान की 'रानी केतकी की कहानी' और किशोरी लाल गोस्वामी की 'इन्दुमती' के बीच ही लड़ाई है.
यह भी पढ़ें: मुगलों से पहले इस हिंदू राजा ने किया था दिल्ली पर राज, जीती थीं 22 लड़ाइयां
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















