कौन है अमेरिका में Free Palestine का नारा लगाने वाली महिला, जानिए मेघा वेमुरी के बारे में सबकुछ
Who Is Megha Vemuri: अमेरिकी भारतीय छात्रा मेघा वेमुरी इस वक्त सुर्खियों में हैं. दरअसल हाल ही में उन्होंनें फिलिस्तीन को लेकर भाषण दिया था, जो कि चर्चा में था.

एक अमेरिकी यूनिवर्सिटी ने अमेरिकी भारतीय छात्रा मेघा वेमुरी को ग्रेजुएशन समारोह में आने से प्रतिबंधित कर दिया है. हाल ही में मेघा ने फिलिस्तीन के सपोर्ट में एक भाषण दिया था, इसी के बाद से उनके खिलाफ यह फैसला लिया गया है. एमआईटी यानि मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की 2025 क्लास की अध्यक्ष मेघा वेमुरी ने फिलिस्तीन के समर्थन में भाषण दिया था. यही वजह है कि उनको आधिकारिक समारोह में हिस्सा लेने से मना कर दिया गया है. बीते शुक्रवार को विश्वविद्यालय ने छात्रा का बिना नाम बताए अनुशासनात्मक कार्रवाई की पुष्टि की है.
कौन हैं मेघा वेमुरी
मेघा वेमुरी जॉर्जिया के अल्फारेटा में जन्मी और पली-बढ़ी हैं. उन्होंने 2021 में अल्फारेटा हाई स्कूल से ग्रेजुएशन किया है. हाल ही में उन्होंने न्यूरोसाइंस, कंप्यूटर साइंस और भाषा साइंस में अपना अंडर ग्रेजुएशन खत्म किया है. इससे पहले मेघा ने साउथ अफ्रीका के केपटाउन में यूसीटी न्यूरो साइंस इंस्टीट्यूट में एक रिसर्च इंटर्नशिप की थी. उन्होंने वैश्विक कारणों की वकालत करने वाली लिखित क्रांति पहल का नेतृत्व किया था. वो सामाजिक न्याय से जुड़े मुद्दों पर आवाज उठाती हैं.
क्यों यूनिवर्सिटी ने लगाई रोक
असल में मेघा ने समारोह के दौरान फिलिस्तीन समर्थक पारंपरिक केफियेह पहनकर मंच संभाला और एमआईटी पर इजराइली सेना के साथ मिलकर रिसर्च करने का आरोप लगाया. उन्होंने फ्री फिलिस्तीन का नारा लगाया और कहा कि एमआईटी के छात्र नरसंहार बर्दाश्त नहीं करेंगे. उनका भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इतना ही नहीं फिलिस्तीन के समर्थक संगठनों ने भी उस भाषण को शेयर किया.
स्नातक समारोह में हुई भाषण की उपेक्षा
मेघा वेमुरी की मुख्य स्नातक समारोह में उपेक्षा की गई और उनको सूचना दी गई कि वो इसमें हिस्सा नहीं ले सकती हैं. दरअसल यह घटना गाजा में युद्ध को लेकर अमेरिकी परिसरों में बढ़ते तनाव और इजराइल के साथ संस्थात संबंधों की बढ़ती हुई जांच के बीच देखने को मिली है.
यह भी पढ़ें: इस राज्य में बारिश के बाद खेतों में मिले हीरे, क्या आसमान से हो सकती है हीरे की बरसात?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















