क्या होती है 3D मैपिंग, जिसके जरिए पहलगाम के आतंकियों को ट्रैक कर रही NIA, जानिए कैसे काम करती है यह टेक्नोलॉजी?
पहलगाम के दहशतगर्दों तक पहुंचने के लिए NIA, 3D मैपिंग टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर रही है, जिससे बैसरन घाटी में घटी घटना की थ्री डायमेंशन इमेज मिलेगी. आइए जानते हैं कैसे काम करती है यह टेक्नोलॉजी.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है. इस आतंकी घटना के पीछे एक बार फिर पाकिस्तान का नाम सामने आया है, हालांकि हर बार की तरह पाकिस्तान आतंकी वारदात में साजिश के आरोप से इनकार कर रहा है. बहरहाल, गृह मंत्रालय ने इस घटना की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दी है, जिसके बाद NIA ने अपनी जांच तेजी से शुरू कर दी है.
सामने आया है कि पहलगाम के दहशतगर्दों तक पहुंचने के लिए NIA 3D मैपिंग टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर रही है, जिससे बैसरन घाटी में घटी घटना की थ्री डायमेंशन इमेज मिलेगी. इसके जरिए NIA इस घटना के साजिशकर्ताओं तक पहुंचेगी. ऐसे में आइए जानते हैं कि क्या होती है 3D मैपिंग और यह टेक्नोलॉजी कैसे काम करती है?
यह भी पढ़ें: बैसरन घाटी से कितनी दूर है बेताब घाटी, जहां आतंकियों ने छिपाए थे AK-47 जैसे खतरनाक हथियार
क्या होती है 3D मैपिंग
3D मैपिंग में किसी भी घटनास्थल के वीडियो, तस्वीरों, बयानों और सैटेलाइट तस्वीरों के आधार पर थ्री डायमेंशन ग्राफिक्स तैयार किए जाते हैं, जिससे घटनास्थल पर क्या-क्या हुआ था, इसकी सटीक जानकारी मिल सके. मैपिंग प्रक्रिया में LiDAR, ड्रोन तकनीक और फोटोग्रामेट्री भी शामिल होती है, जिससे घटना का सटीक 3D दृश्य बनता है.
जांच में कैसे मदद करती है यह तकनीक
किसी भी घटना की 3D मैपिंग के जरिए उस घटना को विजुअलाइज किया जाता है, जिससे यह पता चल सके कि उस समय क्या-क्या हुआ था. एनआईए 3D मैपिंग के जरिए, आतंकी घटना का थ्री डायमेंशन ग्राफिक तैयार कर रही है, जिससे उसका सटीक दृश्य मिल सके. इस तकनीक की मदद से पीड़ितों को बिना घटनास्थल पर लाए पूछताछ की जा सकती है, जिससे यह पता चल सकेगा कि आतंकियों कहां से आए, वे किस लोकेशन पर खड़े थे, घटना को अंजाम देने के बाद आतंकी किस ओर गए. बैसरन घाटी में मौजूद लोग कहां-कहां खड़े थे. इस टेक्नोलॉजी का प्रयोग 2019 में हुए पुलवामा आतंकी हमले में भी किया गया था.
यह भी पढ़ें: भारत या फिर पाकिस्तान, किसकी तरफ है उत्तर कोरिया का सनकी तानाशाह?
टॉप हेडलाइंस
