(Source: Poll of Polls)
यूक्रेन ने रूस के एयरबेस पर किस ड्रोन से किया हमला, जानिए कितने पावरफुल हैं ये उड़ने वाले हथियार?
यूक्रेन ने रूस के अंदर मौजूद पांच बड़े एयरबेस पर एक साथ ड्रोन अटैक कर दिया. इस हमले को “ऑपरेशन स्पाइडर वेब” नाम दिया गया है. प्लान इतना सीक्रेट था कि रूस को भनक तक नहीं लगी.

Drone Attack in Russia: यूक्रेन और रूस की जंग अब एक और खतरनाक मोड़ पर आ गई है. इस बार यूक्रेन ने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. यूक्रेन ने रूस के अंदर मौजूद पांच बड़े एयरबेस पर एक साथ ड्रोन अटैक कर दिया. इस हमले को “ऑपरेशन स्पाइडर वेब” नाम दिया गया है. प्लान इतना सीक्रेट था कि रूस को भनक तक नहीं लगी और उसके 40 से ज्यादा फाइटर प्लेन या तो जल गए या बुरी तरह टूट गए.
इस हमले की सबसे दिलचस्प बात ये है कि ड्रोन रूस के अंदर कैसे पहुंचे? यूक्रेन ने ड्रोन को ट्रकों में छिपाकर भेजा था. इन ट्रकों की छत खुलती थी और वहीं से ड्रोन लॉन्च किए गए. रूस के अंदर घुसकर ही यूक्रेन ने हमला किया. ऐसा हमला पहले कभी नहीं देखा गया है.
किस तरह के ड्रोन से किया गया हमला
यूक्रेन ने रूस पर FPV ड्रोन से हमला किया. ये ड्रोन दिखने में छोटे लेकिन तेज हैं. इन ड्रोन में कैमरे लगे होते हैं, जिससे ड्रोन उड़ाने वाला सीधे देख सकता है कि क्या हो रहा है. बिलकुल वीडियो गेम की तरह. इन्हीं ड्रोन ने रूस के बम गिराने वाले जहाजों और एयरबेस पर हमला किया.
पल्यानित्सिया ड्रोन- यह ड्रोन मिसाइल की तरह काम करते हैं जो लंबी दूरी तक उड़ सकते हैं. यूक्रेन ने इन्हें खुद बनाया है. नाम रखा है 'पल्यानित्सिया' यूक्रेन की पारंपरिक रोटी का नाम, जिसे रूसी लोग ठीक से बोल भी नहीं पाते. ये नाम ही अब यूक्रेन की पहचान बन गया है.
यह भी पढ़ें: कौन है अमेरिका में Free Palestine का नारा लगाने वाली महिला, जानिए मेघा वेमुरी के बारे में सबकुछ
यूक्रेन की नई शक्ति बन गया है पल्यानित्सिया मिसाइल-ड्रोन
यूक्रेन ने हाल ही में "पल्यानित्सिया" नामक एक नई मिसाइल-ड्रोन प्रणाली विकसित की है, जो टर्बोजेट इंजन से संचालित होती है और इसकी रेंज 600-700 किमी तक है. रूस पर हमला करने के बाद लोगों के बीच तीसरे विश्व युद्ध के कयास तेज हो गए हैं. यूक्रेन की एक गलती से रूस विक्राल रूप ले सकता है और एक ताकतवर दुश्मन की तरह उस पर हमला कर सकता है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के इस पहाड़ में चीन ने छिपा रखे हैं अपने हथियार? चौंका देगा सच
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























