दुनिया में कयामत आने के बाद ही खुलेगी ये तिजोरी, इसमें है इंसान को जिंदा रखने वाला खजाना
हर किसी के घर में छोटी-बड़ी तिजोरी होना आम बात है. लेकिन आज हम आपको दुनिया के एक ऐसी तिजोरी के बारे में बताने वाले हैं, जहां पर इंसानों को जिंदा रखने वाला खजाना मौजूद है. जानिए कहां पर है ये तिजोरी?

तिजोरी शब्द सुनते ही मन में एक ऐसी तस्वीर आती है, जिसमें बहुत सारा सोना-चांदी और धन रखा हुआ होता है. हर किसी के घर में छोटी बड़ी एक तिजोरी होती जरूर है. जहां पर घर का कीमती सामान रखा जाता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी तिजोरी के बारे में बताने वाले हैं, जहां पर इंसानों के जिंदा रखने का खजाना छिपा हुआ है. जी हां, जानिए आखिर ये तिजोरी कहां पर मौजूद है.
कहां पर है ये तिजोरी ?
घर में तिजोरी होना आम बात है. क्योंकि कीमती वस्तुओं को तिजोरी में ही संरक्षित किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया में डूम्सडे-वॉल्ट नाम की एक तिजोरी है. इस तिजोरी को कयामत के दिन की तिजोरी भी कहा जाता है. हालांकि इसको लेकर कहा जाता है कि इसमें इंसानों को जिंदा रखने का खजाना है. जब इस तिजोरी का ताला खुलेगा, तब दुनिया में प्रलय आएगा. बता दें कि इस तिजोरी को नॉर्वे में बेहद कम तापमान पर रखा गया है, जिसपर 100 देशों की दावेदारी है.
धरती पर कब आई थी प्रलय?
अब सवाल ये है कि धरती पर प्रलय कब आएगा और आखिरी बार कब आया था. जानकारी के मुताबिक आखरी प्रलय आज से करीब 65 मिलियन साल पहले आई थी, जिसमें धरती से डायनासोर समेत कई अन्य जीवों की प्रजातियों का नामों-निशान मिट गया था. वहीं वैज्ञानिक दावा करते हैं कि धरती पर छठी प्रलय भी जल्दी ही आएगी. धरती पर जब भी प्रलय आता है, तो इसके साथ इंसानों समेत फंगी, पेड़-पौधे, बैक्टीरिया, सरीसृप, पक्षी और मछलियों आदि सभी के खत्म होने का खतरा रहता है. हालांकि वैज्ञानिकों का दावा है कि छठी प्रलय की क्लाइमेट चेंज है.
क्यों है ये तिजोरी खास?
बता दें कि आर्कटिक सागर के पास नॉर्वे के स्पिट्सबर्गन आइलैंड पर रखे इस डूम्सडे वॉल्ट को ग्लोबल सीड वॉल्ट भी कहा जाता है. जानकारी के मुताबिक ये नॉर्थ पोल के करीब है, जिस कारण ये हमेशा काफी ठंडा रहता है. इस तिजोरी को नॉर्वे के आइलैंड में एक पहाड़ के नीचे करीब 400 फीट गहराई में बनाया गया है. जानकारी के मुताबिक तिजोरी तक पहुंचने के लिए सबसे पहले कंक्रीट की एक सुरंग से होकर जाना पड़ता है. इसके बार सामने एक बेहद मजबूत चैंबर आता है. वहीं इस चैंबर में 3 तिजोरियां बनीं हुई हैं, जिनमें से प्रत्येक में करोड़ों बीज रखे जा सकते हैं. इसमें 69% अनाज, 9% फलियां और फल, सब्जियों के बीज हैं. इसमें कई औषधियों के बीज भी संरक्षित किए गए हैं. वहीं मेडिकल साइंस के लिहाज से यहां अफीम जैसे नशे के बीज भी संरक्षित हैं.
ये भी पढ़ें:किसके हाथों में है पाकिस्तान में पहुंचे विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा का जिम्मा? ऐसे होती है सिक्योरिटी
Source: IOCL























