किसके हाथों में है पाकिस्तान में पहुंचे विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा का जिम्मा? ऐसे होती है सिक्योरिटी
ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है.लेकिन पाकिस्तान पहुंचे विदेशी खिलाड़ियों को आतंकी संगठन से खतरे की आशंका है. जानिए पाकिस्तान में विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा कौन देख रहा है.

इस साल की आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जा रहा है. बता दें कि टूर्नामेंट में 8 टीमें खेल रही हैं. लेकिन भारतीय टीम ने पाकिस्तान में मैच खेलने से मना कर दिया था. जिसके बाद आईसीसी ने हाइब्रिड मॉडल लागू किया और भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेल रहा है. लेकिन सवाल ये है कि पाकिस्तान में मैच खेलने पहुंचे विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा किसके हाथों में है. आज हम आपको उसके बारे में बताएंगें.
क्या है मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी पाकिस्तान खुफिया ब्यूरो ने विदेशी खिलाड़ियों को लेकर एक अलर्ट जारी किया है. इस अलर्ट के मुताबिक इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत ने कथित तौर पाकिस्तान ग्राउंड पर मैच खेलने पहुंचे विदेशियों को निशाना बनाने का प्लान बनाया है. पीआईबी की रिपोर्ट के मुताबिक आतंकी संगठन कथित तौर पर फिरौती के लिए विदेशियों के अपहरण की साजिश रच रहा है. अब सवाल ये है कि पाकिस्तान पहुंचे विदेशी खिलाड़ियों की जिम्मेदारी किसके हाथों में है.
पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था
सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों की सुरक्षा में लगे जवानों की फोटोज और वीडियो देखकर ये तो समझ में आ चुका है कि वहां का माहौल भारत समेत अन्य देशों जैसा नहीं है. जहां एक तरफ भारत में मैच खेलने आने वाले खिलाड़ी आसानी से बाहर घूम पाते हैं, वैसा पाकिस्तान में नहीं है. इसका सबसे बड़ा कारण पाकिस्तान दुनियाभर में आतंकवाद के कारण बदनाम है.
खिलाड़ियों की सुरक्षा में लगी फोर्स
बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसी इंटर-सर्विसेज़ इंटेलिजेंस (आईएसआई) की नजर है, जिससे कोई आतंकी घटना ना हो. क्योंकि इस ट्रॉफी में कई देशों के खिलाड़ी पहुंचे हैं. जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान में खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए 13 हजार पुलिसकर्मी तैनात हैं. वहीं एक खिलाड़ी की सुरक्षा में 100 पुलिसकर्मी लगे हुए हैं.
होटल से लेकर स्टेडियम तक सुरक्षा
पाकिस्तान पहुंचे विदेशी खिलाड़ियों को आतंकवादियों से बचाने के लिए पुलिस और सेना मिलकर सुरक्षा दे रही है. जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की पंजाब प्रान्त की पुलिस के 135 इंस्पेक्टर, 54 डीएसपी और 18 सीनियर पुलिस अफसर विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा में तैनात हैं. वहीं 200 से ज्यादा महिला पुलिसकर्मियों भी तैनात हैं. वबीं कॉन्स्टेबल स्तर के 10 हजार से ज्यादा जवान तैनात हैं. इसके अलावा सभी देशों के खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर स्पेशल सर्विसेज ग्रुप (एसएसजी) फोर्स भी अलर्ट है.
ये भी पढ़ें:क्या पाकिस्तान में भी होती है होली की छुट्टी, कहां खेला जाता है सबसे ज्यादा रंग?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























