Nuclear Bomb Making Material: इन तीन देशों के पास है परमाणु बम बनाने का जखीरा, फिर भी नहीं बना पाए ये हथियार
Nuclear Bomb Making Material: दुनिया में 9 देशों के पास परमाणु बम हथियार हैं. इनकी सामग्री कजाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, कनाडा और रूस से लाई जाती है, लेकिन फिर तीन देशों के पास अभी तक ये हथियार नहीं है.

Nuclear Bomb Making Material: परमाणु हमला जिसका नाम सुनते ही कोई भी देश सकते में आ सकता है. ये परमाणु हथियार कितने खतरनाक होते हैं, ये तो उस वक्त देखा जा चुका है जब हिरोशिमा और नागासाकी पर इनको गिराया गया था. इस हमले के बाद सदियों तक इसका असर वहां पर देखने को मिला है. इस वक्त दुनिया में सिर्फ 9 देशों के पास परणाणु हथियार हैं. ये देश हैं अमेरिका, रूस, भारत, चीन, पाकिस्तान, इंग्लैंड फ्रांस, उत्तर कोरिया और इजराइल.
इसमें परमाणु हथियारों के मामले में सबसे ज्यादा ताकतवर रूस है. रूस के पास इस वक्त 5580 परमाणु बमों का जखीरा है. इसके बाद यूएसए के पा 5044 परमाणु बम हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में तीन देशों के पास परमाणु बमों के सामान का पूरा जखीरा है, लेकिन अभी तक वो इसे बना नहीं पाए हैं.
कैसे बनती है परमाणु ऊर्जा
परमाणु ऊर्जा का उत्पादन यूरेनियम के संवर्धन से शुरू होता है. यूरेनियम का संवर्धन आम तौर पर गैस सेंट्रीफ्यूज में होता है. जब यूरेनियम को गैस में बदल दिया जाता है, तब इसमें सेंट्रीफ्यूज डाला जाता है, जो कि इसमें हाई स्पीड से घूमते हैं, जिससे कि थोड़े भारी U-238 को U-235 से अलग किया जा सके. सेंट्रीफ्यूज जैसे-जैसे घूमता है तो नमूने में से U-238 के रेश्यू को कम करता जाता है और U-235 को बढ़ाता रहता है. यूरेनियम के अलग-अलग लेवल तक बेहतर किया जाता है, जो कि दो कैटेगरी में होते हैं.
इनमें पहली कैटेगरी होती है HEU जिसमें 20% या इससे ज्यादा U-235 होता है. इसका मेन इस्तेमाल सैन्य उद्देश्यों के लिए किया जाता है. जैसे कि न्यूक्लियर बन बनाने के लिए, परमाणु उर्जा के द्वारा चलने वाली सबमरीन के लिए. इसके अलावा किसी भी स्तर के HEU का इस्तेमाल हथियारों के लिए हो सकता है.
किन देशों के पास है परमाणु बम बनाने का जखीरा
परमाणु बम के लिए सबसे ज्यादा यूरेनियम का इस्तेमाल होता है. वैसे तो ये पूरी दुनिया में पाया जाता है, लेकिन पांच देशों में ये सबसे ज्यादा होता है, जिनमें कजाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, कनाडा और रूस शामिल हैं. यहां दुनिया का दो तिहाई यूरेनियम पाया जाता है. कजाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में यूरेनियम का पूरा जखीरा होने के बाद भी ये तीनों देश अभी तक परमाणु बम नहीं बना सके हैं.
Source: IOCL





















