रूस में स्टूडेंट्स भी हो रहीं प्रेग्नेंट, सरकार की तरफ से मिल रहा है इतने लाख का इनाम
रूस की सरकार ने कई नई योजनाएं बनाई हैं, जिनका मकसद है लोगों को खासकर युवाओं और महिलाओं को जल्दी शादी करने और बच्चे पैदा करने के लिए प्रेरित करना है.

रूस इस समय सिर्फ युद्ध और राजनीतिक मुद्दों को लेकर नहीं, बल्कि एक बड़ी जनसंख्या समस्या को लेकर भी सुर्खियों में है. वहां की आबादी तेजी से घट रही है. देश में जन्म लेने वाले बच्चों की संख्या लगातार कम होती जा रही है, युवा युद्ध में मारे जा रहे हैं और बड़ी संख्या में लोग देश छोड़कर जा रहे हैं. इन सबके चलते रूस सरकार की चिंता बढ़ गई है. अगर यही हाल रहा तो आने वाले समय में देश की जनसंख्या बहुत ही कम हो जाएगी, जिससे देश के विकास पर खतरा आ सकता है.
ऐसे में इस संकट से निपटने के लिए रूस की सरकार ने कई नई योजनाएं बनाई हैं, जिनका मकसद है लोगों को खासकर युवाओं और महिलाओं को जल्दी शादी करने और बच्चे पैदा करने के लिए प्रेरित करना है. सरकार अब महिलाओं को आर्थिक मदद देकर इस दिशा में बढ़ावा दे रही है. वहीं अब रूस के कुछ इलाकों में तो स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं को भी अगर वे प्रेग्नेंट हो जाती हैं, तो उन्हें एक बड़ा नकद इनाम दिया जा रहा है. चलिए जानते हैं क्या रूस में प्रेग्नेंट स्टूडेंट्स को सरकार की तरफ से कितने लाख का इनाम मिल रहा है.
प्रेग्नेंट स्टूडेंट्स को कितने लाख का इनाम मिल रहा है?
रूस के कुछ इलाकों जैसे कि केमेरोवो , कारेलिया, ब्रायन्सक, ओरयॉल और टॉम्स्क में यह योजना चलाई जा रही है. रिपोर्ट के अनुसार अगर कोई लड़की स्कूल या कॉलेज में पढ़ रही है और वह कम से कम 22 हफ्ते की प्रेग्नेंट है और उसने किसी सरकारी मैटरनिटी क्लीनिक में रजिस्ट्रेशन करवा लिया है, तो उसे लगभग 1 लाख रुपये तक का वन-टाइम कैश बोनस दिया जाएगा.
रूस में जन्म दर अब अपने ऐतिहासिक न्यूनतम लेवल पर पहुंच गया है.जहां रूस में 2024 के फर्स्ट हाफ में सिर्फ 599,600 बच्चे जन्मे, जो पिछले 25 सालों में सबसे कम आंकड़ा है. इतना ही नहीं, यह संख्या पिछले साल के मुकाबले भी 16,000 कम है. वहीं अब ऐसा पहली बार हुआ है कि एक महीने में जन्म लेने वाले बच्चों की संख्या 1 लाख से भी कम हो गई है. इसी के चलते रूस सरकार जनसंख्या बढ़ाने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं.
क्या है? जनसंख्या बढ़ाने के लिए रूस की योजनाएं
1. नकद इनाम - रूस के कई क्षेत्रों में सरकार पहले, दूसरे या तीसरे बच्चे के जन्म पर अलग-अलग कैश बोनस देती हैं. जैसे ब्रायन्सक में तीसरे बच्चे पर 1.5 लाख तक का इनाम, यूलयानोव्स्क युवा मां को 2 लाख तक का इनाम और चेलयाबिंस्क बड़े परिवारों को 10 लाख तक का इनाम.
2. हाउसिंग सब्सिडी - रूस में जिनके घर में बच्चे हैं, उन्हें घर खरीदने के लिए सब्सिडी, कम ब्याज दर पर लोन और कुछ जगहों पर मुफ्त जमीन भी मिलती है.
3. चाइल्ड अलाउंस - रूस बच्चों की पेरेंटिंग में मदद के लिए जन्म से 18 साल तक मासिक चाइल्ड अलाउंस मिलता है. गरीब या आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को ज्यादा मदद की जाती है और बच्चे की उम्र के अनुसार अलाउंस बढ़ती जाती है.
4. मैटरनिटी कैपिटल प्रोग्राम - यह योजना 2007 में शुरू हुई थी. इसमें दूसरे या तीसरे बच्चे के जन्म पर सरकार आर्थिक मदद देती है. जैसे पहले बच्चे पर 5 लाख रूबल और दूसरे बच्चे पर और 1.5 लाख रूबल मिलते हैं.
यह भी पढ़े : चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश किस जगह से कर सकते हैं हमला, जानें कहां है सबसे ज्यादा खतरा
टॉप हेडलाइंस

