दिल्ली से लेकर यूपी तक, अब तक बदले जा चुके हैं इन बड़ी जगहों के नाम
दिल्ली का सराय काले खां चौक अब बिरसा मुंडा चौक के नाम से जाना जाएगा. दरअसल मोदी सरकार ने इस चौक का नाम बदल दिया है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि आखिर अबतक कितने स्टेशनों के नाम बदले जा चुके हैं.

दिल्ली का सराय कालें खां चौक का नाम बदलकर अब बिरसा मुंडा चौक रख दिया गया है. भारत में शहरों और स्थानों के नाम बदलने का चलन कोई नया नहीं है. समय-समय पर राजनीतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक कारणों से कई स्थानों के नाम बदले जाते रहे हैं. दिल्ली और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में भी कई ऐतिहासिक स्थलों और शहरों के नाम बदल दिए गए हैं. ऐसे में चलिए हम दिल्ली से यूपी तक उन स्थानों के बारे में जानते हैं जिनके नाम बदले गए हैं और इनके पीछे क्या कारण हैं.
यह भी पढ़ें: Jharkhand Foundation Day: 24 साल पहले नया राज्य बना था झारखंड, जानें अपने बड़े हिस्से बिहार से कितना आगे और पीछे?
दिल्ली के किन-किन शहरों के नाम बदले गए?
दिल्ली में भी कई ऐतिहासिक स्थलों और सड़कों के नाम बदले गए हैं.
रॉयल रॉट्स: अब इसे राजपथ के नाम से जाना जाता है.
इंडिया गेट: इसे पहले अखिल भारतीय युद्ध स्मारक के नाम से जाना जाता था.
मुगल गार्डन: अब इसे अमृत उद्यान के नाम से जाना जाता है.
यह भी पढ़ें: Birsa Munda Jayanti: छोटे-से गांव में भेड़ चराने वाले बिरसा मुंडा कैसे कहलाए झारखंड के भगवान? पढ़ें उनकी पूरी कहानी
उत्तरप्रदेश के इन शहरों के नाम बदले गए
जिसमें कासिमपुर हाल्ट, जायस, मिसरौली, बनी, निहालगढ़, अकबर गंज, वजीरगंज हाल्ट और फुरसतगंज स्टेशन शामिल है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में भी कई शहरों और स्थानों के नाम बदले गए हैं.
यह भी पढ़ें: Birsa Munda Jayanti: छोटे-से गांव में भेड़ चराने वाले बिरसा मुंडा कैसे कहलाए झारखंड के भगवान? पढ़ें उनकी पूरी कहानी
अयोध्या: अयोध्या नगर निगम के अनुसार, अयोध्या का पुराना नाम साकेत था. अयोध्या को पहले अयुद्धा, कोसल नाम से भी जाना जाता था. सभ्य भारत की छठी शताब्दी में साकेत प्रमुख शहर था. जिसे बाद में फैजाबाद और फिर बदलकर अयोध्या कर दिया गया.
इलाहाबाद: इलाहाबाद का पुराना नाम प्रयाग था. उत्तर प्रदेश सरकार ने अक्टूबर 2018 में इसका नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया था.
अल्लाहपुर: अब इसे देवगढ़ के नाम से जाना जाता है.
नोएडा- नोएडा (Noida) का नाम पहले न्यू ऑर्केडा (New Okhla Industrial Development Area) था, जिसे बाद में बदलकर नोएडा कर दिया गया.
यह भी पढ़ें: 30 साल तक नेहरू के सिरहाने रखी रही थी यह चीज, आखिरी वक्त में उनके साथ ही की गई विदा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























