कुत्तों के दिमाग पर हुई रिसर्च, इंसानों से मेल खाता निकला ये गुुण
एक रिसर्च में ये खुलासा हुआ है कि कुत्तों पर हुई एक रिसर्च में ये सामने आया है कि उनमें एक गुण ऐसा है जो इंसान से मेल खाता है.

कुत्ते इंसान के सबसे आसानी से दोस्त बन जाते हैं. ज्यादातर लोग अपने घर में कुत्तेे पालना चाहते हैं, उनके बर्ताव पर कई तरह के अध्ययन होते रहते हैं. एक नए अध्ययन में वैज्ञानिकों ने कुत्तों को लेकर एक अलग ही खुलासा किया है. जिसमें पाया गया है कि कुत्ते कई शब्दों के मतलब भी समझते हैं.
क्या हुआ खुलासा
हंगरी के बुडापेस्ट की इयोटवोस लॉरैंड यूनिवरिस्टी की मारियाना बोरोस की अगुवाई में एक रिसर्च की गई. जिसमें अलग-अलग प्रजातियों के 19 कुत्तों पर अध्ययन किया गया. अध्ययन में शामिल इन कुत्तों में बॉर्डर कुली, टॉय पूडल्स और लैबराडोर रिट्राइवर्स जैसी प्रजाति के कुत्ते शामिल थे.
इस प्रयोग में कुत्तों के मालिकों ने अपने पालतू जानवरों की पहचान की पांच चीजों का चयन किया. जिसके बाद उन्हें किसी एक चीज का नाम पुकारने के बाद उस चीज को सामने रखना था या किसी और चीज को उनके सामने रखना था. इसके बा इलेक्ट्रोएनसेफैलोग्राफी (ईईजी) के जरिए शोधकर्ताओं ने हर कुत्ते की दिमागी तरंगों पर निगरानी रखी. इस रिसर्च का मकसद ये था कि कुत्तों का दिमाग कैसे प्रतिक्रिया करता है. जब वो किसी और चीज का नाम पुकारते हैं और सामने कुछ और रख देते हैं. इसके अलावा ये जानना भी था कि यदि बोली गई चीज उनके सामने रखी जाती हैै तो वो कैसे रिएक्ट करते हैं और किसी और चीज को उनके सामने रखने पर कैसा रिएक्शन होता है.
शब्दों का अर्थ समझते हैं कुत्ते?
इसका मकसद येे जानना था कि कुत्ते शब्दों का अर्थ समझतेे हैं या नहीं. यदि उनके सामने पुकारी गई चीजें रखी जाती हैें या उसके उलट कोई और चीज रखी जाती है तो उनका दिमाग किस तरह प्रक्रिया करता है. इस रिसर्च में ये सामने आया कि पुकारी गई चीज सामने रखने पर कुत्तों के दिमाग में अलग ही संकेत मिले हैैं तो वहीं जब कोई और चीज उनके सामने रखी जाती है तो अलग ही प्रकार के संकेत देखने को मिले.
इंसान से मिलता है कुत्तों का ये गुण
इस रिसर्च से ये साफ हुआ है कि कुत्तों में चीजों की पहचान का ये गुण इंसान से मेेल खाता है. अध्ययन में ये खुलासा हुआ है कि कुत्तों में ये गुण बिल्कुल वैसा ही है जैसा इंसानों के मामले में दिखता है. साफ शब्दों में कहें तो कुत्तों में किसी चीज को वस्तु से जोड़ने की दिमागी प्रक्रिया देखने को मिलती है.
यह भी पढ़ें: Snowfall Analysis: इस शख्स के पास है बर्फबारी से जुड़े बहुत सारे आंकड़े, इतना डाटा वैज्ञानिकों के पास भी नहीं
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















