इन देशोें में होता है सबसे ज्यादा खजूर का उत्पादन, दुनिया को इन्हीं की बदौलत होता है नसीब
रमजान का पाक महीना चल रहा है, जिसमें खजूर की डिमांड खासी बढ़ जाती है. ऐसे में आज हम जानेंगे कि हमें किन देशों की बदौलत खजूर नसीब होता है.

Ramzan 2024: दुनियाभर में खजूर खाने वालों की कमी नहीं हैै. वहीं रमजान के महीने में इनकी डिमांड और भी बढ़ जाती है. परंपरा के अनुसार, खजूर से ही रोजा खोला जाता है. वहींं सेहत के लिए भी ये बहुत फायदेमंद होता है. इसमें ढेर सारी ऊर्जा होती है, जो दिनभर रोजा रखने के बाद शरीर में आवश्यक ताकत भी देता है. खजूj खाने से शरीर में पोषण तो मिलता ही है साथ ही पाचन क्रिया भी दुरुस्त रहती है. यही वजह है कि रमजान में रोजा रखने वाले खजूर से ही अपना रोजा खोलते हैं. इसे सबसे उत्तम माना जाता है.
ऐसे में बहुत कम ही लोग जानते हैं कि जो खजूर आप खा रहे हैं वो किस देश से आया है, या सबसे ज्यादा खजूर उत्पादन करने वाला देश कौनसा हैै. यदि आप भी ऐसा सोचते तो चलिए आज जान लेते हैं कि कौनसा देश खजूर का सबसे ज्यादा उत्पादन करते हैं और इन्हीं के जरिए दूसरे देशों को भी खजूर नसीब हो पाता है.
इन देशों में होता है खजूर का सबसे ज्यादा उत्पादन
खजूर का सबसे ज्यादा उत्पादन मुस्लिम देश करते हैं. मिस्त्र पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा खजूर का उत्पादन करने के लिए जाना जाता है. इस देश में एक साल में लगभग 1,733,432 टन खजूर उगाया जाता है.
दूसरे नंबर पर है इस देश का नाम
वहीं खजूर उत्पादन में दूसरे नंबर पर सऊदी अरब का नाम आता है. जहां एक साल में 1,610,731 टन खजूर का उत्पादन किया जाता है. वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर अल्जीरिया का नाम आता है जो एक साल में 1,247,403 टन खजूूर उगाता है.
वहीं चौथे नंबर पर नाम आता है ईरान का, जहां एक साल में 1,030,459 टन खजूूर का उत्पादन होता है. वहीं इस लिस्ट में पाकिस्तान का पांचवा स्थान है. जहां एक साल में 7,32, 935 टन खजूर उगाया जाता है. इन देशों के जरिए ही हमें भी खजूर मिलता है. इन्हीं देशों के जरिए खजूर का आयात किया जाता है.
यह भी पढ़ें: CAA की बहस के बीच जान लीजिए किन देश में हिंदू हैं अल्पसंख्यक, जानें क्या कहती है रिपोर्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















