किसी की हत्या करवाने के लिए दिए कॉन्ट्रैक्ट को 'सुपारी' क्यों कहते हैं? जान लीजिए जवाब
Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में उसकी पत्नी सोनम ने ही अपने पति की हत्या की सुपारी दी थी. चलिए जानते हैं कि सुपारी शब्द का इस्तेमाल मर्डर के लिए कब से हो रहा है.

Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय में पति राजा रघुवंशी के साथ हनीमून मनाने के लिए गई सोनम रघुवंशी ही अपने पति की हत्यारन निकली. उसने ही अपने पति की सुपारी देकर हत्या करवाई थी. मेघालय के डीजीपी ने जब इसका सनसनीखेज खुलासा किया तो हर कोई हैरान रह गया. सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं अन्य तीन हमलावरों को भी गिरफ्तार किया गया है. इस अपराध में शामिल कुछ और लोगों की धरपकड़ के लिए अभी मध्य प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है.
आपने अक्सर सुना होगा कि किसी की हत्या करवाने के लिए सुपारी दी जाती है. लेकिन क्या आपको पता है कि आखिर सुपारी शब्द अपराध से कैसे जुड़ा? यह नाम जितना सुनने में अजीब लगता है, इसकी कहानी उतनी दिलचस्प है. चलिए जानें.
गलत काम के लिए ही क्यों होता है सुपारी देने का इस्तेमाल
आपने सभी हिंदी फिल्मों में वो सीन तो जरूर देखा होगा जब कोई किलर किसी की सुपारी लेता है. सुपारी लेने का मतलब होता है कि वो किसी के मर्डर के लिए पैसे चार्ज कर रहा है. मुंबइया भाषा या अंडरवर्ल्ड की भाषा में सुपारी शब्द बहुत प्रचलित है. ऐसे में दिमाग मे यह सवाल आना लाजमी है कि आखिर सुपारी शब्द का इस्तेमाल गलत कामों के लिए ही क्यों किया जाता है. वैसे सुपारी शब्द का इस्तेमाल तब भी किया जाता है जब कोई बात पक्की हो जाए और उसके लिए टोकन मनी ली जाए, इसे भी सुपारी कहा जाता है.
सुपारी का इतिहास
मशहूर लेखक एस हुसैन जैदी की किताब Dongri to Dubai: Six Decades of the Mumbai Mafia में सुपारी को लेकर विस्तार से लिखा गया है. इस किताब की मानें तो माहेमी ट्राइब के चीफ भीम की एक परंपरा की वजह से इस शब्द का इस्तेमाल शुरू हुआ. भीम के सामने जब भी कोई मुश्किल टास्क होता था तो वह योद्धाओं की एक मीटिंग बुलाते थे और एक प्लेट में सुपारी और पान रखा जाता था. जब कोई सुपारी या पान उठा लेता था, तो उसे वो कठिन काम करना पड़ता था. इससे पता चलता है कि पान आदि देकर कॉन्ट्रैक्ट या डील फिक्स की जाती थी. तभी से यह सुपारी की परंपरा चली आ रही है.
मराठी भाषा से निकला सुपारी शब्द
मराठी भाषा में जब कभी भी कोई डील पक्की होती है तो कहा जाता है कामची सुपारी आली आहे. इसका मतलब होता है कि हमें उस काम का कॉन्ट्रैक्ट मिल गया है. इसीलिए सुपारी का इस्तेमाल अन्य कामों में किया जाता है. वहीं फिल्मों में तो महाराष्ट्र की वजह से सुपारी का चलन शुरू हुआ है. जब से फिल्मों में अंडरवर्ल्ड को सुपारी शब्द का इस्तेमाल करते देखा गया, तब से इसे मर्डर से जोड़ा जाने लगा है.
यह भी पढ़ें: सोनम रघुवंशी को शिलांग ले जाने के लिए पुलिस को क्यों लेनी पड़ी ट्रांजिट रिमांड? जानें ये क्या होती है
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























