क्या इंसान का प्राइवेट पार्ट बन सकता है हड्डी, जानें कितने अनोखे होते हैं ऐसे मामले?
मेडिकल साइंस में इस तरह के दुर्लभ मामले को पेनाइल ऑसिफिकेशन नाम दिया गया है, जिसमें पुरुषों के लिंग के टिशू में कैल्शियम का प्रवाह होने लगता है और धीरे-धीरे यह हड्डी की तरह बनना शुरू हो जाता है.

Penile Ossification: मेडिकल साइंस में आपने कई अजीब से मामले सुने होंगे. कुछ लोगों को इतनी दुर्लभ बीमारी होती है, जिसका पता डॉक्टरों तक को नहीं होता. हालांकि, हम आपको जो मामला बताने जा रहे हैं वह इतना दुर्लभ और अजीब है, जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे.
क्या आपने आज से पहले यह सुना है कि इंसानों का प्राइवेट पार्ट हड्डी भी बन सकता है? सामान्य स्थिति में पुरुषों का प्राइवेट पार्ट (पीनस) मांसपेशियों से बना होता है और इसमें कोई हड्डी नहीं होती, लेकिन एक बहुत ही दुर्लभ स्थिति होती है जब प्राइवेट पार्ट यानी पीनस अचानक हड्डी में बदलने लगता है. कुछ महीने पहले ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जिसमें एक व्यक्ति को चोट लगने के बाद उसके प्राइवेट पार्ट में दर्द होना शुरू हुआ. डॉक्टरों ने एक्स-रे कराया तो देखा कि उस व्यक्ति का पीनस हड्डी की तरह बदलता जा रहा है.
क्या है ये बीमारी?
दुनिया के लिए इस दुर्लभ बीमारी को मेडिकल साइंस में पेनाइल ऑसिफिकेशन नाम दिया गया है, जिसमें पुरुषों के लिंग के टिशू में कैल्शियम का प्रवाह होने लगता है और धीरे-धीरे यह हड्डी की तरह बनना शुरू हो जाता है. इस स्थिति को पेनाइल ऑसिफिकेशन कहा जाता है. एस्पर्ट्स का कहना है कि अधिकतर मामलों में देखा गया है कि 40 से 70 साल की उम्र में लोगों में यह समस्या हो सकती है. इसके कारण इरेक्टाइल डिस्फंक्शन या फिर दर्दनाक इरेक्शन की समस्या हो सकती है. इतना ही नहीं व्यक्ति के प्राइवेट पार्ट के आकार में भी अचानक से बदलाव आ जाता है.
कितने दुर्लभ हैं ये मामले
पेनाइल ऑसिफिकेशन जैसे मामले दुनिया में बहुत ही दुर्लभ हैं जो हजारों में से एक व्यक्ति को हो सकता है. जानकारी के मुताबिक, मेडिकल रिकॉर्ड्स में इस तरह के मामलों के अभी तक 40 दस्तावेज उपलब्ध हैं. यानी अभी तक दुनिया में सिर्फ ऐसे 40 केस दर्ज किए गए हैं, जिसमें किसी पुरुष का प्राइवेट पार्ट हड्डी में बदल सकता है.
यह भी पढ़ें: कितना भी खा लें लेकिन नहीं बढ़ता मोटापा, क्या आपके बॉडी फैट का 'मां की कोख' से कुछ संबध है? नई रिसर्च उड़ा देगी होश
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























