चीन से 8 नई सबमरीन खरीदने जा रहा पाकिस्तान, जानें भारत के लिए ये कितनी खतरनाक?
भारत से हारने के बाद पाकिस्तान की सरकार ने अपनी जनता का ध्यान भटकाने के लिए जश्न का माहौल बनाकर रखा है. चलिए आपको चीन और पाकिस्तान के उस कदम के बारे में बताते हैं जिससे भारत को खतरा हो सकता है.

भारत के साथ तनाव में पाकिस्तान की बुरी तरह से हार हुई है. एयर डिफेंस सिस्टम, एयरबेस सब तबाह हो गए हैं. हालांकि, यह अलग बात कि पाकिस्तान यह मानने को तैयार नहीं है. पाकिस्तान में हार के बावजूद जश्न का माहौल है, आर्मी चीफ जनरल सैयद आसिम मुनीर को फील्ड मार्शल बना दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान पिछले कुछ सालों से अपने आप को आधुनिक हथियारों से लैस कर रहा है इसी कड़ी में उसने चीन से 8 नई सबमरीन खरीदने का फैसला किया है, पाकिस्तान इससे पहले चीन से युद्धपोत खरीद चुका है. चलिए, आपको बताते हैं कि पाकिस्तान के इस कदम से भारत को क्या नुकसान होने वाला है और भारत के लिए चिंता करने वाली क्या क्या बात है.
हंगोर क्लास सबमरीन
पाकिस्तान, चीन के साथ मिलकर हंगोर क्लास किलर सबमरीन बनाने का काम शुरू कर चुका है. पिछले साल 15 फरवरी को खबर आई थी कि दोनों देश मिलकर इसका निर्माण करने वाले हैं. दोनों देशों के बीच 8 पनडुब्बी का समझौता हुआ है, जिसमें से 4 का निर्माण पाकिस्तान के कराची बंदरगाह पर होगा और 4 का निर्माण चीन में किया जाएगा.
इस पनडुब्बी का निर्माण भारत के लिए खतरे का संकेत है, क्योंकि यह एआईपी की तकनीक से लैस है और इसकी खासियत है कि यह कई दिनों तक पानी के अंदर छिपी रह सकती है. यह कई तरह के मिशनों को अंजाम दे सकती है. इसमें आधुनिक हथियार और सेंसर लगे हैं जो इसे काफी खतरनाक बनाते हैं. आपको बता दें कि पाकिस्तान में बनने वाली हंगोर क्लास किलर सबमरीन चीन की Type 039A/041 यूआन जैसी है. रिपोर्ट के अनुसार यह सबमरीन साल 2028 तक पाकिस्तान को मिल जाएंगी. इस पनडुब्बी की खासियत क्या है इसके बारे में ज्यादातर जानकारी छिपाकर रखी गई है.
भारत के लिए खतरा
पाकिस्तान के मिलने वाली ये अत्याधुनिक हांगोर-क्लास पनडुब्बियां भारत के लिए सुरक्षा चिंता का विषय है. इससे पाकिस्तानी नौसेना काफी मजबूत होगी जो हिंद महासागर क्षेत्र में चीन की रणनीतिक उपस्थिति को भी मजबूत करता है. भारत को अपनी पनडुब्बी क्षमताओं को और विकसित करने की आवश्यकता होगी, क्योंकि यदि इसे बाबर-3 क्रूज मिसाइल से लैस कर दिया जाए, तो यह भारत के भीतर दूर तक हमला कर सकती है. भारत को अब चीन के साथ साथ पाकिस्तान को भी हिंद महासागर में रणनीतिक चुनौती मानना पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें- दुनिया की सबसे खतरनाक पनडुब्बी किस देश के पास? जान लें इसकी ताकत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















