इंडियन नेवी में कौन होता है सबसे बड़ा अफसर? इस लिस्ट में मिल जाएगी रैंकिंग की पूरी डिटेल
इंडियन नेवी हिंद महासागर, बंगाल की खाड़ी और अरेबियन सागर में दुश्मनों को सबक सिखाने के लिए हमेशा तैयार रहती है. भारत पाकिस्तान के बीच कई जंगों में इंडियन नेवी ने अहम रोल निभाए हैं.

इंडियन नेवी देश की सशस्त्र सेनाओं की तीन प्रमुख शाखाओं में से एक है. इसका इतिहास काफी गौरवशाली रहा है और वर्तमान में इंडियन नेवी की बंगाल की खाड़ी, अरेबियन सागर और हिंद महासागर में मजबूत पकड़ है जो इसे दुनिया की सबसे ताकतवर नौसेनाओं में से एक बनाती है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच उपजे तनाव में भारतीय नौसेना पूरी तरह पाकिस्तान को एक बार फिर सबक सिखाने के लिए तैयार थी. चलिए, आपको बताते हैं कि इंडियन नेवी में कौन होता है सबसे बड़ा अफसर.
कौन होता है सबसे बड़ा अफसर
इंडियन नेवी में शामिल होना काफी लोगों का सपना होता है. नौसेना के ऑफिसर की वर्दी पर लगे बैज से उस अफसर की रैंक पता चलती है. इंडियन नेवी में रैंकिग तीन अलग अलग कैटेगरी में होती है. अगर कमीशंड अधिकारी की बात करें तो इसमें सबसे बड़ी रैंक एडमिरल की होती है, उसके बाद वाइस एडमिरल की रैंक आती है, उसके बाद रियर एडमिरल फिर कमोडोर उसके बाद कैप्टन की रैंक आती है. कैप्टन के बाद कमांडर और उसके बाद लेफ्टिनेंट कमांडर, लेफ्टिनेंट, सब-लेफ्टिनेंट और आखिरी में मिडशिपमैन की रैंक आती है.
इसके बाद जूनियर कमीशंड अधिकारी की रैंक होती है, जिसमें नेवी नाविकों की रैंक होती है इसमें मास्टर चीफ पेटी ऑफिसर फर्स्ट रैंक, मास्टर चीफ पेटी ऑफिसर सेकंड रैंक, चीफ पेटी ऑफिसर, पेटी ऑफिसर, लीडिंग रेट, सीमैन फर्स्ट क्लास और सीमैन सेकंड क्लास की रैंक होती है.
कैसे बनते हैं नेवी में अफसर?
आपका सपना अगर इंडियन नेवी में जाकर देश की सेवा करना है तो आप अलग-अलग एंट्री स्कीम्स और परीक्षाओं के माध्यम से चयनित हो सकते हैं. इसके लिए हर साल National Defence Academy की परीक्षा का आयोजन होता है आप इस परीक्षा के जरिए अपने सपने को पूरा कर सकते हैं. Combined Defence Services की परीक्षा के माध्यम से भी इसमें शामिल हो सकते हैं. इनके अलावा भी Cadet Entry Scheme, Indian Navy Entrance Test और Short Service Commission का ऑप्शन भी आपके पास उपलब्ध है.
इसे भी पढ़ें- किन-किन देशों में गीता पर हाथ रखकर खाई जाती है कसम? जान लें होश उड़ाने वाली हकीकत
Source: IOCL