Most Cruel Mughal Kings: औरंगजेब ही नहीं ये मुगल शासक भी थे बेहद क्रूर, जहां जाते थे वहां बिछाते थे लाशों के ढेर
Most Cruel Mughal Kings: मुगलों ने कई साल तक भारत पर राज किया है, जिनमें से औरंगजेब को सबसे क्रूर माना जाता है. लेकिन मुगलों में औरंगजेब से भी क्रूर बादशाह रहे हैं, चलिए उनके बारे में जानते हैं.

Most Cruel Mughal Kings: भारत का इतिहास ऐसी घटनाओं से भरा पड़ा है, जहां सुनने के लिए मिलता है कि औरंगजेब सबसे क्रूर मुगल शासक था. उसने तकरीबन 49 साल तक देश पर शासन किया था. इस दौरान उसने कई मंदिर तुड़वा दिए और हजारों लोगों का कत्लेआम करवा दिया था. लेकिन क्या मुगलों में सबसे क्रूर शासक औरंगजेब ही था. ऐसा नहीं है, आज हम आपको इस खबर में और भी कई क्रूर शासकों के बारे में बताते हैं.
मुहम्मद बिन कासिम
मुहम्मद बिन कासिम बहुत ही क्रूर था. भारत में इस्लाम का विस्तार इसी के शासनकाल में हुआ था. कहा जाता है कि सिन्ध के दीवान गुन्दमल की बेटी ने कासिम से शादी करने से इनकार कर दिया था, तो उसने तैश में आकर उसका सिर कलम करवा दिया था. भारत में 638 से लेकर 711 तक नौ खलीफाओं ने करीब 15 बार आक्रमण किया था, जिसमें से पंद्रहवीं बार में मुहम्मद बिन कासिम के नेतृत्व में उनको जीत हासिल हुई थी.
तैमूर
तैमूर को उसकी क्रूरता के लिए ही जाना जाता है. तैमूर का सपना चंगेज खान की तरह क्रूर बनने का था. जब तैमूर ने भारत पर हमला किया था, उस वक्त यहां तुगलकों का शासन था. उसके आक्रमण से तुगलक वंश का अंत हो गया. कहते हैं कि तैमूर भारत में मंगोलों की सेना लेकर आया था, जो कि उस दौर की सबसे बेरहम सेना मानी जाती थी. उसका मुकाबला कोई शासक नहीं कर सकता था.
चंगेज खान
चंगेज खान बौद्ध धर्म को मानने वाला शासक था, वह मंगोलों का सबसे क्रूर राजा था. क्रूरता की वजह से ही उसने मुगल साम्राज्य को लगभग खत्म ही कर दिया था. एशिया और अरब देश के लोग भी चंगेज खान के नाम से कांपने लगे थे. उसने अपने शासन के दौरान जमकर कत्लेआम मचाया था.
मुहम्मद गोरी
मुहम्मद गोरी को भी सबसे क्रूर शासक के रूप में देखा जाता है. इसी ने पृथ्वीराज चौहान को धोखे से मार दिया था. इसने भारत में अंधाधुंध आक्रमण करके लूटपाट मचाई थी. 1191 ई. में जब उसका युद्ध पृथ्वीराज चौहान से हुआ तो इस युद्ध में वो बुरी तरीके से पराजित हुआ था.
बाबर
बाबर को मुगल वंश का संस्थापक माना जाता है. बाबर बहुत लुटेरा था. इसके जीवन में सबसे बड़ा टकराव मेवाड़ के राणा सांगा के साथ हुआ था. बाबरनामा में इसका विस्तार से वर्णन किया गया है. बाबर ने क्रूरतापूर्वक हिंदुओं का नरसंहार किया और कई हिंदू मंदिरों को भी तोड़ डाला.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























