National Rainbow Day: क्या LGBTQ समुदाय से है नेशनल रेनबो डे का कनेक्शन? खुद जान लें हकीकत
National Rainbow Day: दुनिया भर में बहुत से लोगों का यह मानना है कि नेशनल रेनबो डे का कनेक्शन LGBTQ समुदाय से है. क्या सच में वाकई ऐसा है. चलिए आपको बताते हैं इसकी हकीकत.

National Rainbow Day: दुनिया में रोजाना कोई न कोई दिन होता है. किसी खास दिन को लेकर अलग-अलग कम्युनिटी के लोग सेलिब्रेट करते हैं. आज यानी 3 अप्रैल को दुनिया भर में नेशनल रेनबो डे मनाया जा रहा है. इस दिन आकाश में इंद्रधनुष देखने और प्राकृतिक सुंदरता का मजा लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.
दरअसल इसे इंद्रधनुष खोज दिवस फाइंड ए रेनबो डे के तौर पर भी मनाया जाता है. दुनिया भर में बहुत से लोगों का यह मानना है कि नेशनल रेनबो डे का कनेक्शन LGBTQ समुदाय से है. क्या सच में वाकई ऐसा है. चलिए आपको बताते हैं इसकी हकीकत.
नेशनल रेनबो डे क्यों मनाया जाता है?
नेशनल रेनबो डे हर साल 3 अप्रैल को मनाया जाता है, यह दिन प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने के लिए भी मनाया जाता है. और लोगों को नेचुरल ब्यूटी की ओर प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है. इस दिन बहुत से लोग इंद्रधनुष के रंगों वाले कपड़े पहनकर आते हैं. रेनबो की थीम और ड्राइंग आर्ट बनकर आते हैं.
यह भी पढ़ें: World Party Day: किस सभ्यता में किस तरह होती थी पार्टी, जानें आज के जमाने से कितना अलग होता था जश्न?
अगर किसी को उस दिन रेनबो खाई देता है. तो वह सोशल मीडिया पर उसका फोटो लेकर के शेयर भी करते हैं. साल 1963 में इंद्रधनुष के पीछे का साइंस पहली बार खोजा गया था. हालांकि कबसे नेशनल रेनबो डे कब से मनाया जाता है. इस बारे में लेकर कोई सटीक जानकारी सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ें: Bimstec 6th Summit: BIMSTEC में कुल इतने देश हैं शामिल, जानें बाकी के मुकाबले कितना ताकतवर है ये संगठन
क्या LGBTQ समुदाय से है नेशनल रेनबो डे का कनेक्शन?
दरअसल आपको बता दें नेशनल रेनबो डे को लेकर कई लोगों के मन में यह सवाल भी है कि क्या इसका LGBTQ+ समुदाय कोई कनेक्शन है. तो आपको बता दें इस बारे में भी आधिकारिक तौर पर कोई ऐतिहासिक जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन LGBTQ+ समुदाय के लिए काफी महत्वपूर्ण साइन है. साल 1978 में गिल्बर्ट बेकर ने प्राइड फ्लैग के तौर पर रेनबो का फ्लैग डिजाइन किया था. LGBTQ कम्युनिटी हर साल जून के महीने को प्राइड मंथ के तौर पर मनाती है. इस दौरान रेनबो फ्लैग को दर्शाया जाता है. हालांकि नेशनल रेनबो डे का LGBTQ कम्युनिटी से डायरेक्ट कोई संबंध नहीं है.
यह भी पढ़ें: Waqf Amendment Bill: क्या बेची जा सकती है वक्फ बोर्ड की कोई जमीन? जानें कहां होता है इस संपत्ति का इस्तेमाल
Source: IOCL





















