मुकेश अंबानी के एंटीलिया में हर महीने कितनी खर्च होती है बिजली, कितना आता है बिल?
मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर शख्स हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनका घर एंटीलिया दुनिया के सबसे लग्जरी और महंगे घरों में एक है. क्या आप जानते हैं कि उनके घर का बिजली बिल कितना आता है?

दुनिया के सबसे अमीर इंसानों में से एक मुकेश अंबानी के बारे में कौन नहीं जानता है. लेकिन जब भी मुकेश अंबानी की बात होती है, तो उनके घर एंटीलिया की बात भी जरूर होती है. क्योंकि एंटीलिया ना सिर्फ देखने में खूबसूरत है, बल्कि कई तरह की सुविधाओं से लैस है. लेकिन सवाल ये है कि मुकेश अंबानी जिस एंटीलिया में रहते हैं, वहां हर महीने कितनी बिजली का खपत होता है. आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे.
एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी
रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर शख्स हैं. 4 जनवरी 2025 को जारी फ़ोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 96.6 अरब डॉलर थी. इसी के साथ वे दुनिया के 18वें सबसे अमीर व्यक्ति थे.
मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया
मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया दुनिया के सबसे महंगे घरों में एक है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस घर में क्या-क्या सुविधाएं हैं. आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे. बता दें कि 27 मंजिला इस एंटीलिया इमारत में जिम, स्पा, थियेटर, टेरेस गार्डन, स्वीमिंग पूल से लेकर मंदिर तक और हेल्थ केयर तक सब कुछ है. इसके अलावा यहां 150 से ज्यादा कारों की पार्किंग के लिए भी जगह है. इसके अलावा टेरेस गार्डन, 3 हेलीपैड है. वहीं ऊपर की 6 मंजिलें प्राइवेट रेसिडेंशियल हैं, जिनमें अंबानी परिवार रहता है.
बता दें कि अंबानी फैमिली ने 1.120 एकड़ जमीन एरिया में इसका काम साल 2006 में शुरू कराया था और यह 2010 में बनकर तैयार हुआ था. इसके निर्माण में करीब 6000 करोड़ रुपये का खर्च आया था. द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक यह जमीन मुकेश अंबानी की एंटीलिया कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड ने 2002 में 2.5 मिलियन डॉलर में खरीदा था.
कितना आता है बिजली बिल?
अब आपके दिमाग में आ रहा होगा कि इतनी महंगी और सुविधाओं से लैस बिल्डिंग में बिजली खपत भी बहुत होती होगी. जी हां, इस बिल्डिंग में हर महीने बहुत ज्यादा बिजली की खपत होती है. डीएनए वेब टीम की रिपोर्ट्स के मुताबिक मुकेश अंबानी के घर में हर महीने लगभग 6,37,240 यूनिट बिजली की खपत होती है. इसलिए उनका औसत बिजली बिल लगभग 70 लाख रुपये है. हालांकि ये आंकड़ा बढ़ता और घटता भी रहता है. बता दें कि इतने पैसों में तो एक अच्छी लग्जरी गाड़ी मिल सकती है.
ये भी पढ़ें:इंजन बंद होने के भी कितनी देर तक उड़ सकता है प्लेन? 90 पर्सेंट नहीं जानते यह खासियत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























