बिहार के मिथिलेश ने पहनी IPS की ड्रेस, जानें इस वर्दी को खरीदने के क्या होते हैं नियम?
अगर कोई व्यक्ति गलत मंशा से आर्मी, एयरफोर्स, बीएसएफ, नेवी या फिर पुलिस की वर्दी पहनने या उनकी निशानी, बैज लगाता है तो उस पर आईपीसी धारा 140 और 171 तहत कार्रवाई होती है.
बिहार में इन दिनों मिथिलेश मांझी की चर्चा जोरों पर है. दरअसल, 20 सितंबर को बिहार के जमुई में बिहार पुलिस ने एक ऐसे शख्स को पकड़ा जो बाइक पर आईपीएस की वर्दी पहन कर घूम रहा था. जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि उससे 2.30 लाख रुपये लिए गए हैं आईपीएस बनाने के लिए.
हालांकि, बाद में जब जांच हुई तो पता चला कि मिथिलेश मांझी से कोई ठगी नहीं हुई और वह बिहार पुलिस को मनगढ़ंत कहानी सुना रहा था. अब बिहार पुलिस मिथिलेश मांझी की तलाश कर रही है, लेकिन वह फरार है. खैर, चलिए अब आते हैं अपने असली सवाल पर कि क्या कोई व्यक्ति पुलिस की वर्दी खरीद सकता है.
पुलिस की वर्दी
नकली पुलिस, आपने रियल जिंदगी और फिल्मों दोनों में देखा होगा. लेकिन क्या सच में कोई व्यक्ति पुलिस की वर्दी कानूनन रूप से खरीद सकता है या अपने लिए बनवा सकता है. हमने इसके बारे में जब जानकारी तलाशी तो हमें ऐसा कोई नियम नहीं मिला जिसमें ये लिखा हो कि आप पुलिस की तरह दिखने वाली वर्दी नहीं खरीद सकते.
पुलिस की वर्दी की तरह दिखने वाली ड्रेस आप आज के समय में ऑनलाइन या मार्केट से खरीद सकते हैं. अक्सर थिएटर वाले लोग या फिल्मों में काम करने वाले लोग इसका इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, आप ये वर्दी पहन कर किसी को मूर्ख नहीं बना सकते और ना ही आप इसके इस्तेमाल से ठगी कर सकते हैं. अगर आपने ऐसा किया तो अपराध को देखते हुए आप पर विधिवत कार्रवाई हो सकती है.
वर्दी से जुड़ा नियम
जैसा की हमने ऊपर बताया कि आप पुलिस की वर्दी का इस्तेमाल थियेटर या फिल्मों में कर सकते हैं. लेकिन, अगर आपने इसका इस्तेमाल गलत कामों के लिए किया तो इसके लिए आपको सजा हो सकती है. दरअसल, अगर कोई व्यक्ति गलत मंशा से आर्मी, एयरफोर्स, बीएसएफ, नेवी, पुलिस या किसी अन्य लोकसेवकों की वर्दी पहनने या उनकी निशानी, बैज लगाता है तो उस पर आईपीसी धारा 140 और 171 तहत कार्रवाई होती है.
इस धारा के तहत दोषी पाए जाने पर अपराधी को कम से कम तीन महीने की जेल या अधिकतम 500 रुपए जुर्माना या दोनों की सजा हो सकती है. मिथिलेश मांझी ने भी पुलिस से वर्दी को लेकर झूठ बोला है. ऐसे में अगर वह पकड़ा जाता है तो उस पर इन धाराओं के तहत केस तो दर्ज होगा ही, इसके साथ अवैध हथियार रखने, पुलिस को गुमराह करने का भी मामला दर्ज होगा.
ये भी पढ़ें: ईरान में टेंशन के बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में आ सकता है बड़ा उछाल, आखिर ऐसा क्यों होता है?