देश के किन राज्यों में बनते हैं वंदे भारत और मेट्रो के कोच? देख लें पूरी लिस्ट
मध्य प्रदेश के रायसेन में जल्द ही वंदे भारत और मेट्रो कोच बनाने का नया प्लांट शुरू होगा, इससे चेन्नई, कपूरथला, रायबरेली, सांवली, बेंगलुरु और श्रीसिटी जैसे मौजूदा केंद्रों के साथ उत्पादन क्षमता बढ़ेगी

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 8 अगस्त को रायसेन के तहत इंडस्ट्रियल एरिया में उद्योगपतियों से बातचीत के दौरान बड़ा ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जल्द ही प्रदेश में मेट्रो दौड़ेगी और यहां मेट्रो ट्रेन और वंदे भारत ट्रेन के कोच भी बनाए जाएंगे. इन कोचों की सप्लाई पूरे देश में की जाएगी. जो मध्य प्रदेश के लिए गर्व की बात है. क्योंकि उत्तर भारत में ऐसा कोई प्लांट नहीं है. ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं कि वंदे भारत और मेट्रो के कोच देश के किन-किन राज्यों में बनते हैं.
कहां-कहां बनते हैं वंदे भारत कोच
वंदे भारत ट्रेन के कोच चेन्नई, कपूरथला और रायबरेली में बनाए जाते हैं. चेन्नई में स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री ने पिछले तीन वर्षों में 640 से ज्यादा वंदे भारत कोच तैयार किए हैं. वहीं पंजाब के कपूरथला में स्थित रेल कोच फैक्ट्री को भी 320 कोच बनाने का लक्ष्य दिया गया था. वहीं उत्तर प्रदेश के रायबरेली में मॉडर्न कोच फैक्ट्री में भी कई वंदे भारत के कोच बनाए जा रहे हैं. इसके अलावा रायसेन का नया प्लांट शुरू होने के बाद यह भी सूची में शामिल हो जाएगा.
मेट्रो कोच निर्माण केंद्र
मेट्रो ट्रेन के कोच निर्माण की बात करें तो गुजरात के सांवली में बॉम्बार्डियर मेट्रो कोच का बड़ा निर्माण केंद्र है. वहीं कर्नाटक के बेंगलुरु में भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड का मेट्रो कोच यूनिट भी मेट्रो कोच बनाने का काम कर रहा है. इसके अलावा तमिलनाडु की श्रीसिटी में अल्स्टॉम मेट्रो कोच निर्माण केंद्र भी स्थित है. वहीं अब रायसेन का नया प्लांट भी इस सूची में जुड़ जाएगा. जिससे देश में मेट्रो और वंदे भारत दोनों के कोचों का निर्माण का दायरा और बढ़ जाएगा.
क्यों अहम है नया प्लांट
रायसेन में लगने वाला यह प्लाट न सिर्फ मध्य प्रदेश को रेल और मेट्रो निर्माण के नक्शे पर लाएगा. बल्कि यह बड़े पैमाने पर रोजगार भी पैदा करेगा. साथ ही इसे वंदे भारत और मेट्रो के डिब्बे की डिलीवरी समय पर और तेजी से हो सकेगी.
ये भी पढ़ें- न सैलरी मिलती है न कोई काम फिर भी दफ्तर जाते हैं लोग, जानिए चीन में क्यों बढ़ रहा 'नकली ऑफिस' का ट्रेंड?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















