किराना हिल्स ही नहीं, ये हैं पाकिस्तान के परमाणु मिसाइलों के ठिकाने- नोट कर लीजिए नाम
Kirana Hills Pakistan: भारत ने पाकिस्तान पर गहरी चोट की है और कई मिलिट्री बेस को नुकसान पहुंचाया है. इसमें एक किराना हिल्स भी है, जिसे पाकिस्तान की न्यूक्लियर साइट माना जाता है.

Pakistan Nuclear Sites: पहलगाम हमले के बाद भारत की तरफ से पाकिस्तान को करारा जवाब दिया गया, इंडियन एयर फोर्स ने पाकिस्तान में मौजूद कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया और पूरी तरह से तबाह कर दिया. इसके बाद जब पाकिस्तान की तरफ से भारत पर हमले की कोशिश हुई तो फिर भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया और कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया. इस दौरान किराना हिल्स पर भी मिसाइल हिट हुई, जिसे पाकिस्तान की न्यूक्लियर साइट माना जाता है. हालांकि पाकिस्तान की सिर्फ एक न्यूक्लियर साइट नहीं है, इन तमाम जगहों पर भी उसने अपनी मिसाइलों को रखा है.
किराना हिल्स को लेकर कई अफवाहें
पाकिस्तान के किराना हिल्स को लेकर फिलहाल कई तरह की अफवाहें चल रही हैं, कुछ लोग ये भी दावा कर रहे हैं कि यहां मौजूद न्यूक्लियर हथियारों को नुकसान पहुंचा है और इसके चलते रेडिएशन भी फैल रहा है. हालांकि अब तक न्यूक्लियर रेडिएशन को लेकर कुछ भी साफ नहीं हुआ है. इन तमाम खबरों के बाद से लोगों को यही लग रहा है कि पाकिस्तान ने यहीं अपने परमाणु हथियारों का ठिकाना बनाया हुआ था, हालांकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. कोई भी देश अपने परमाणु हथियारों को अलग-अलग ठिकानों पर रखता है.
ये हैं पाकिस्तान के परमाणु ठिकाने
बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक सिंध प्रांत में मौजूद आको मिलिट्री बेस में भी पाकिस्तान ने अपने परमाणु हथियार रखे हो सकते हैं. ये भारतीय सीमा से महज 145 किमी की दूरी पर है. इसके अलावा गुंजरावाला में भी मिसाइलों का भंडार है, ये पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में है. इस बेस की दूरी भारतीय सीमा से महज 60 किमी है.
पाकिस्तान के खुजदार में भी मिसाइलों का ठिकाना बताया जाता है, बताया गया है कि यहां कई अंडरग्राउंड गोदाम भी हैं. सिंध प्रांत में मौजूद पानो अकिल सैन्य ठिकानों में पाकिस्तान की कई घातक मिसाइलें रखीं गईं हैं. इसके बाद सरगोधा का वही किराना हिल्स आता है, जिसमें न्यूक्लियर हथियारों को नुकसान की बात सामने आई है. हालांकि ये तमाम खबरें रिपोर्ट्स पर आधारित हैं, किसी भी देश के परमाणु ठिकानों की सटीक जानकारी जुटा पाना काफी मुश्किल होता है.
ये भी पढ़ें - IMF से लोन मिलने के बाद क्या पाकिस्तान खरीद सकता है S-400 मिसाइल सिस्टम? ये रहा जवाब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















