एक लीटर डीजल में कितने किलोमीटर चलता है ट्रेन का इंजन? माइलेज जान चौंक उठेंगे आप
Train Engine Mileage: ट्रेन से यात्रा करने के दौरान आपके मन में कभी न कभी यह सवाल जरूर आया होगा कि आखिर ट्रेन एक लीटर तेल में कितनी दूर चलती है. आइए आज इस सवाल का जवाब खोजा जाए.

हमारे देश में जब भीकभी कोई गाड़ी खरीदी जाती है तो लोग इस बात का ध्यान रखते हैं कि आखिर इसका कितना माइलेज है. एक लीटर डीजल या पेट्रोल में यह कितने किलोमीटर चलेगी. क्या आपने कभी सोचा है कि जब लाखों लोग ट्रेन से ट्रेवल करते हैं तो इसका इंजन कितना माइलेज देता है. डीजल पेट्रोल के लगातार आसमान छूते दाम के बीच आज जान लेते हैं कि आखिर ट्रेन एक लीटर डीजल में कितना माइलेज देती है.
कितना माइलेज देती है ट्रेन
देश में चलने वाली हर गाड़ी की स्पीड और माइलेज सेम नहीं होता है, वैसे ही हर ट्रेन का माइलेज भी अलग-अलग होता है. ऐसे में कोई ट्रेन का इंजन कितना माइलेज देगा यह उसके पावर पर निर्भर करता है और इस बात पर भी वो कितना बोझ ढो रही है. इसके अलावा यह भी जरूरी होता है कि ट्रेन किस रूट पर चल रही है और उसे उस लाइन पर कितना ट्रैफिक मिल रहा है. अगर सामान्य रूप से ट्रेन के इंजन के माइलेज की बात की जाए तो 12 डिब्बे वाली पैसेंजर ट्रेन का इंजन 6 लीटर तेल में एक किलोमीटर जाता है. वहीं अगर 12 डिब्बे वाली एक्सप्रेस ट्रेन की बात करें तो यह 4.5 लीटर में एक किलोमीटर चलता है.
1 लीटर तेल में कितना होगा माइलेज
अब अगर 12 डिब्बे वाली पैसेंजर ट्रेन में 1 लीटर डीजल तेल भरा जाए और यह सामान्य स्पीड से चले तो एक लीटर में .16 किमी दौड़ेगी और 12 डिब्बे वाली एक्सप्रेस ट्रेन इतने तेल में 0.2 किमी. चलेगी. सुपरफास्ट ट्रेनों में एक लीटर डीजल में 230 मीटर का सफर किया जा सकता है और यात्री ट्रेनों में 180 से 200 मीटर की दूरी 1 लीटर डीजल में तय होती है.
किस ट्रेन का बेहतरीन माइलेज
हर ट्रेन का माइलेज सेम नहीं होता है, इसकी कई वजहें होती हैं. पैसेंजर ट्रेनों को अपने रूट में ज्यादा स्टॉप पर रुकना पड़ता है, इससे वह तेज स्पीड में नहीं चल सकती है. हर थोड़ी देर में रुकने के लिए उसे बार-बार ब्रेक इस्तेमाल करना होता है और एक्सिलेटर भी अप्लाई करना पड़ता है. इस वजह से कम माइलेज होता है. वहीं सुपरफास्ट ट्रेनों के स्टॉपेज कम होते हैं, इसलिए इनकी स्पीड ज्यादा होती है. यही वजह है कि इन ट्रेनों का माइलेज ज्यादा होता है.
यह भी पढ़ें: क्या भूकंप और लैंडस्लाइडिंग में भी खड़ा रहेगा चिनाब ब्रिज? जानिए इसमें कितना भरा है लोहा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















