भारत के साथ युद्ध के दौरान पाकिस्तान ने किन देशों से मांगी थी मदद? जानें किसने दिया था साथ
India Pakistan War: पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ युद्ध में किन-किन देशों से मांगी थी मदद और किन देशों ने भारत के खिलाफ जाकर की थी पाकिस्तान की मदद. चलिए आपको बताते हैं पूरी जानकारी.

India Pakistan War: भारत और पाकिस्तान एक जमाने में एक ही देश हुआ करता था. लेकिन अब दोनों देश एक दूसरे के कट्टर दुश्मन बन चुके हैं. दोनों देशों में अब तक चार युद्ध हो चुके हैं. जिनमें 1947-48 का युद्ध, 1965 का युद्ध, 1971 का युद्ध, 1999 का कारगिल युद्ध जैसे बड़े युद्ध शामिल हैं.
भारत के साथ युद्ध के दौरान पाकिस्तान ने कई देशों से मदद भी मांगी थी. लेकिन सभी ने पाकिस्तान की मदद नहीं की थी. पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ युद्ध में किन-किन देशों से मांगी थी मदद और किन देशों ने भारत के खिलाफ जाकर की थी पाकिस्तान की मदद. चलिए आपको बताते हैं पूरी जानकारी.
पाकिस्तान ने इन देशों से मांगी मदद
भारत के खिलाफ पाकिस्तान अब तक चार बड़े युद्ध लड़ चुका है. पहले युद्ध में भारत का विभाजन हुआ था. साल 1965 का युद्ध पाकिस्तान की ओर से कश्मीर को हथियाने लिए हुआ था. जिसमें पाकिस्तान ने अमेरिका से मदद मांगी, चीन से मदद मांगी और सऊदी अरब, ईरान जैसे मुस्लिम देशों से भी मदद मांगी. साल 1971 का युद्ध जिसमें भारतीय फौज ने पूर्वी पाकिस्तान को अलग करके बांग्लादेश बनाया. उस युद्ध में भी पाकिस्तान ने अमेरिका, चीन, सऊदी अरब और ईरान जैसे देशों से मदद मांगी. तो वहीं साल 1999 के कारगिल युद्ध में भी पाकिस्तान ने चीन और अमेरिका से मदद की गुहार लगाई थी.
यह भी पढ़ें: भारत में परमवीर चक्र तो पाकिस्तान में क्या है सेना का सर्वोच्च सम्मान? ये है जवाब
अमेरिका ने की थी मदद
अमेरिका ने लगभग सभी यद्धों में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ लड़ने के लिए हथियार और जरूरी सामान दिया था. चीन ने भी खुल कर नहीं बल्कि इसी तरह पाकिस्तान को सपोर्ट किया था. साल 1971 में जब भारत और पाकिस्तान के बीच भयंकर युद्ध चल हुआ था. इस युद्ध का परिणाम यह हुआ कि पाकिस्तान के 93000 सैनिकों को भारतीय सेना के सामने अपने घुटने टेकने पड़े थे. और पाकिस्तान में दो टुकड़ों में बंट गया था. इस युद्ध में पाकिस्तान ने अमेरिका से खुले तौर पर हस्तक्षेप करने के लिए मदद मांगी थी. तो अमेरिका ने पाकिस्तान की मदद करने के लिए जापान के करीब अपने नौसेना के जहाज सातवें बेड़े को बंगाल की खाड़ी की ओर भेज दिया. ताकि भारत पर दवाब बनाया जा सके.
यह भी पढ़ें: पुलिस कस्टडी में मौत के मामले में टॉप पर है ये राज्य, जानें क्या हैं हिरासत में रखने के नियम
भारत की मदद के लिए आया रूस
अमेरिकी नौसेना का जहाज भारत की ओर बढ़ रहा था. तो इस बीच भारत की मदद करने आया रूस. जिसे तब सोवियत संघ के नाम से जाना जाता था .अमेरिकी नौसेना के जहाज को बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ता देख रूस ने भारत की मदद के लिए परमाणु क्षमता वाली पनडुब्बियों और विध्वंसक जहाज को प्रशांत महासागर से हिंद महासागर की ओर भेज दिया था. जिससे अमेरिकी की नौसेना के जहाज सातवें बेड़े को वापस लौटना पड़ा.
यह भी पढ़ें: जेल में कैदियों को कैसे हो जाता है HIV, जानें ऐसा होने के बाद क्या मिलती हैं सुविधाएं
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















