दुनिया का सबसे मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम किस देश का? पावर के हिसाब से देख लें पूरी लिस्ट
India Pakistan News: भारत और पाकिस्तान में इस समय तनाव काफी ज्यादा बढ़ गया है, पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन और मिसाइलों से अटैक किया जा रहा है. वहीं भारत की मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम उसे ध्वस्त कर रही है.

जब बात देश को हवाई हमलों से बचाने की आती है तो सबसे पहले एयर डिफेंस सिस्टम को देखा जाता है. जिस देश के पास जितना मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम होता है वह देश उतना ही सेफ होता है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की तरफ से भारत के कई हिस्सों में ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया था, जिसे भारत की मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही निपटा दिया. वहीं पाकिस्तान के पास मौजूद चीन के HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम को भारत ने इजरायल के हार्पी ड्रोन से ध्वस्त कर दिया. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत की तरफ से छोड़े गए हैमर और स्केल्प मिसाइलों को भी पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम रोकने में काफी नाकाम साबित हुए थे. चलिए, आपको बताते हैं कि दुनिया का सबसे मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम किस देश का है और उसकी ताकत कितनी है.
S-400 एयर डिफेंस सिस्टम
रूस का S-400 Triumf एयर डिफेंस सिस्टम दुनिया का सबसे मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम है. यह काफी एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम है. यह 400 किलोमीटर दूर से ही दुश्मन के ड्रोन, फायटर प्लेन, मिसाइलों को डिटेक्ट कर लेता है और 400 किमी की रेंज में दुश्मन के हथियार को मार गिराता है. इसमें 4 तरह की मिसाइल लगी होती हैं जिनकी रेंज 40 किमी, 120 किमी, 200 किमी और 400 किमी होती है. इसमे काफी आधुनिक रडार लगाए गए हैं. इसके एक स्क्वाड्रन में 16 व्हीकल होते हैं, जिनमें लॉन्चर, रडार, कमांड सेंटर और सपोर्ट वाहन शामिल होते हैं.
David Sling
दूसरे नंबर पर David Sling का नाम आता है. इसे इजरायल ने अमेरिका के Raytheon के साथ मिलकर बनाया है. इसको खासतौर पर मीडियम से लेकर लॉन्ग रेंज की मिसाइलों, रॉकेट्स और क्रूज मिसाइलों को इंटरसेप्ट और नष्ट करने के लिए डेवलप किया गया है, यह लगभग 15 किलोमीटर की ऊंचाई तक लक्ष्यों को भेदने में सक्षम है.
S-300VM
तीसरे नंबर पर रूस की कंपनी Almaz-Antey की तरफ से विकसित किया जाने वाला S-300VM एक मल्टी चैनल एयर डिफेंस सिस्टम है. इसकी रेंज 200 किलोमीटर है और यह 30 किलो मीटर की ऊंचाई से आने वाले हवाई हमलों को रोकने में सक्षम है. इससे लंबी दूरी के टारगेट और मीडियम रेंज की बैलिस्टिक मिसाइलों को आसानी से निशाना बनाया जा सकता है.
थॉड एयर डिफेंस सिस्टम
चौथे नंबर पर अमेरिका की तरफ से विकसित किए गए थॉड एयर डिफेंस सिस्टम आता है. यह शॉर्ट, मीडियम, और इंटरमीडिएट रेंज की बैलिस्टिक मिसाइलों को इंटरसेप्ट करके उनको नष्ट कर सकती है. इसमें इंटरसेप्टर मिसाइलें होती हैं, जिसका उपयोग बैलिस्टिक मिसाइलों को नष्ट करने के लिए किया जाता है. इसके बाद MIM-104 Patriot, HQ-9, Aster 30 SAMP/T और इजरायल के आयरन डोम का नंबर आता है.
इसे भी पढ़ें- दाऊद इब्राहिम को पकड़ने का बड़ा मौका, जानें पाकिस्तान के अलावा किन देशों में छिप सकता अंडरवर्ल्ड डॉन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















