फ्री में देखने को मिलती हैं अश्लील फिल्में, जानें इनसे कैसे अंधाधुंध कमाई करती है एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री?
कई एडल्ट वेबसाइट सब्सक्रिप्शन बेस्ड होती है, जो यूजर चार्ज वसूलती हैं. लेकिन आपने गौर किया होगा कि अधिकतर पोर्न वेबसाइट हमें फ्री में कंटेंट उपलब्ध कराती हैं. चलिए जानते हैं इनकी कमाई कैसे होती है.

एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री एक ऐसा कारखाना बन चुका है, जिसके प्रोडक्ट की पहुंच दुनिया के लगभग हर घर तक हो चुकी है. कभी मैगजीन और डीवीडी तक सीमित इस इंडस्ट्री ने इंटरनेट के आने के बाद अपना जाल ऐसा बिछाया कि आज हर दूसरा व्यक्ति पोर्न फिल्मों की लत का शिकार हो चुका है. कहने को तो यह इंडस्ट्री एडल्ट फिल्में बनाती है, लेकिन इसकी पहुंची हर उम्र के व्यक्ति तक है. आज हम अपने फोन या लैपटॉप पर कुछ बटन दबाते हैं और एक ऐसी दुनिया में पहुंच जाते हैं, जहां अश्लील फिल्मों का कारोबार होता है. धीरे-धीरे यह हमारी लत बन जाती है और बच्चों से लेकर युवा अपनी कई रातें काली करते हैं.
आपने कभी सोचा है कि गूगल या किसी अन्य ब्राउजर पर कुछ कीवर्ड्स डालते ही हम पोर्न फिल्मों की जिस दुनिया में पहुंच जाते हैं, उनकी कमाई कैसे होती है? बहुत से लोग कहेंगे कि कई पोर्न वेबसाइट सब्सक्रिप्शन बेस्ड होती है, जो यूजर चार्ज वसूलती हैं. यह बात सही है, लेकिन आपने गौर किया होगा कि अधिकतर पोर्न वेबसाइट हमें फ्री में कंटेंट उपलब्ध कराती हैं. यानी इन वेबसाइट पर हमने एडल्ट फिल्में देखने को कोई भी चार्ज नहीं लिया जाता तो सवाल उठता है कि इनकी कमाई कैसे होती है?
आपकी कल्पना से भी बड़ी है एडल्ट इंडस्ट्री
पोर्न फिल्म इंडस्ट्री आज अपने पैर इतने ज्यादा पसार चुकी है कि यह आपकी कल्पना से भी ज्यादा बड़ी इंडस्ट्री बन चुकी है. Statista.com के आंकड़ों के अनुसार, 2005 से 2014 के बीच इंटरनेट पर जितनी भी वेबसाइट्स हैं, उनमें 4 फीसदी वेबसाइट्स सिर्फ अडल्ट कंटेंट की हैं. इतना ही नहीं, इंटरनेट पर की गई सभी वेब सर्च का 13 फीसदी पोर्न फिल्मों की सर्च से जुड़ा है. आज करीब 20 फीसदी मोबाइल सर्च इसी से जुड़ा होता है. मीडिया रिपोर्ट्स को देखें तो इस इंडस्ट्री का कारोबार करीब 100 बिलियन डॉलर से ज्यादा पहुंच चुका है.
कैसे होती है इस इंडस्ट्री में कमाई?
एडल्ड फिल्म इंडस्ट्री में कमाई दो तरीकों से होती है. इसमें एक है सब्सक्रिप्शन बेस्ट वेबसाइट्स, यह वेबसाइट्स एडल्ट कंटेंट देखने के लिए यूजर्स को सब्सक्रिप्शन लेने के लिए कहती हैं, जो एक दिन, एक महीने या एक साल का भी हो सकता है. यह बिल्कुल नेटफिल्क्स, हॉटस्टार या दूसरे ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसा होता है. हालांकि, कुछ ही एडल्ट साइट्स सब्सिक्रिप्शन बेस्ड होती हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो ज्यादातर वेबसाइट्स यूजर्स को फ्री में एडल्ट कंटेंट उपलब्ध कराती हैं. हालांकि, इन वेसाबइट्स पर विज्ञापन (Advertisements) की भरमार होती है. कई बार पोर्न फिल्म देखने के लिए यूजर इन विज्ञापनों के खत्म होने का इंतजार करता है, तब जाकर उस वीडियो तक पहुंचता है. वहीं, एडल्ट फिल्म देखते समय भी कई पॉपअप हमारी स्क्रीन पर दिखते हैं, जिन पर क्लिक करने से यूजर्स नई वेबसाइट्स या इससे जुड़े दूसरे प्रोडक्ट तक पहुंच जाता है. अब आप उस प्रोडक्ट को खरीदें या न खरीदें, फिर भी वेबसाइट अपने हिस्से की कमाई Views के जरिए कर चुकी होती है.
यह भी पढ़ें: दुनिया में पहली बार इंसानों की जगह स्पर्म ने लगाई रेस, जानिए क्यों किया गया यह खास आयोजन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























